Friday, March 14, 2025

लोईंग में अवैध शराब के खिलाफ चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई तीन आरोपियों से 37 महुआ शराब जब्त

Must Read

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन में कल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत द्वारा अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
थाना प्रभारी को ग्राम लोईंग में अवैध शराब बनाने और विक्रय की सूचना मिली थी जिस पर थाना प्रभारी ने थाने के विवेचकों की अलग-अलग टीमें बनाई और कल शाम गांव पहुंचकर महिला समिति के सदस्यों और गांव के प्रमुख लोगों को साथ लेकर एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस टीम की छापेमारी पर अवैध महुआ शराब के साथ तीन आरोपियों को हिरासत में लिया, आरोपियों से कुल 37 लीटर अवैध महुआ शराब (4700) जप्त किया गया है। आरोपियों थाना चक्रधरनगर में पृथक पृथक आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही कर आज रिमांड पर भेजा गया है।
इस छापेमारी में थाना प्रभारी प्रशांत राव के साथ सहायक उप निरीक्षक नंदकुमार सारथी, प्रधान आरक्षक श्यामदेव सावे, रविकिशोर साय, संतोष कुमार कुर्रे, समुंदर रनकर, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, मीनकेतन पटेल, रंजीत भगत, राजेश कुमार सिदार, शांति मिरी और महिला आरक्षक अनिता बेक शामिल थे।
पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। थाना प्रभारी और उनकी टीम ने ग्राम लोइंग और आसपास के गांव में ग्रामीणों को अवैध शराब बनाने से मना कर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस तरह के अभियानों से अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगेगा। पुलिस प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This