Wednesday, July 2, 2025

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, 10 नए संक्रमित मरीज मिले

Must Read

रायपुर – प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर चिंता का कारण बनती जा रही है। बीते कुछ हफ्तों से संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को छत्तीसगढ़ में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। संक्रमण की ताजा लहर ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर और रायपुर में 3-3, दुर्ग में 2 तथा महासमुंद और सरगुजा जिले में 1-1 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।

इन नए मामलों के साथ ही महासमुंद और सरगुजा जिलों में भी इस लहर में कोरोना की दस्तक हो चुकी है। इससे पहले इन दोनों जिलों में कोई सक्रिय मामला नहीं था, लेकिन अब इनकी गिनती भी कोविड प्रभावित क्षेत्रों में की जा रही है।

विशेषज्ञों की मानें तो भले ही यह लहर अभी उतनी गंभीर न दिख रही हो, लेकिन संक्रमण का फैलाव जिस तरह से अलग-अलग जिलों में हो रहा है, वह बेहद सतर्क रहने की चेतावनी दे रहा है। खासतौर पर गर्मी के इस मौसम में संक्रमण का प्रसार सामान्य सर्दियों की तुलना में कम होता है, लेकिन अब भी यदि मामले सामने आ रहे हैं, तो यह किसी बड़ी लहर की संभावित शुरुआत का संकेत हो सकता है।

- Advertisement -
Latest News

CM विष्णुदेव साय से केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने की मुलाकात

रायपुर: सीएम विष्णु देव साय से आज मंत्रालय महानदी भवन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले...

More Articles Like This