Tuesday, July 1, 2025

छत्तीसगढ़ – भीषण गर्मी के चलते स्कूलों के समय में बदलाव, नई टाइम टेबल जारी

Must Read

रायपुर – छत्तीसगढ़ में शिक्षा सत्र 2025-26 का शुभारंभ 16 जून से होने जा रहा है। लेकिन भीषण गर्मी के कारण, सरकारी और निजी स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध जिले के स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है ।

गर्मी के कारण, स्कूलों के खुलने का समय बदल दिया गया है। सरकारी स्कूलों के लिए, एक पाली वाले स्कूल सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुलेंगे, जबकि दो पाली वाले स्कूल सुबह 7.30 से 11.30 और दोपहर 12 से 4 बजे तक खुलेंगे ।

निजी स्कूलों के लिए, प्ले ग्रुप सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 से दोपहर 12.20 बजे तक खुलेंगे, जबकि नर्सरी से क्लास टू तक सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8.30 से दोपहर 12.20 बजे तक खुलेंगे। तीसरी से 12वीं तक के स्कूल सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.40 बजे तक खुलेंगे और शनिवार को सुबह 7.30 से 11.00 बजे तक खुलेंगे ।

हालांकि, कुछ निजी स्कूलों का समय अलग-अलग भी हो सकता है। इसलिए, अभिभावकों को अपने बच्चों के स्कूल के समय की जानकारी लेनी चाहिए ।

इस बीच, मौसम विभाग ने बताया है कि 15 जून को तापमान का पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिसके कारण दोपहर में धूप के साथ बादल छाए रहेंगे और देर रात बारिश भी हो सकती है। 16 जून को अच्छी बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है, जिसके कारण तापमान में गिरावट बनी रह सकती है ।

- Advertisement -
Latest News

CM विष्णुदेव साय से केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने की मुलाकात

रायपुर: सीएम विष्णु देव साय से आज मंत्रालय महानदी भवन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले...

More Articles Like This