Friday, September 19, 2025

मुख्यमंत्री साय ने जारी की ‘राज्य और जिला प्रगति रिपोर्ट’, उप मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद

Must Read

रायपुर, छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को मंत्रालय, महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट बैठक के बाद राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार की गई ‘राज्य एवं जिला प्रगति रिपोर्ट- 2024’ का विमोचन किया। यह रिपोर्ट राज्य की प्रगति और विभिन्न जिलों के प्रदर्शन का विस्तृत मूल्यांकन करती है।

चैतन्य बघेल की जमानत पर सस्पेंस: हाईकोर्ट में ED ने पेश किए दस्तावेज

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह रिपोर्ट राज्य और जिलों के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट न केवल छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा को दर्शाती है, बल्कि उन क्षेत्रों को भी उजागर करती है, जिन पर हमें और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

विमोचन समारोह में उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा के साथ-साथ मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

रिपोर्ट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार और अन्य सामाजिक-आर्थिक संकेतकों पर राज्य और जिला स्तर पर हुई प्रगति का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है। यह रिपोर्ट राज्य सरकार को भविष्य की नीतियों और योजनाओं को तैयार करने में भी मदद करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस रिपोर्ट के निष्कर्षों का उपयोग करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाएगी और छत्तीसगढ़ को एक विकसित और समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में काम करेगी। उन्होंने राज्य नीति आयोग के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने इतनी विस्तृत और उपयोगी रिपोर्ट तैयार की।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This