Wednesday, July 23, 2025

दोस्त ने मानसिक तनाव में डाला, युवक ने की जान देने की कोशिश

Must Read

दुर्ग : जिले में एक युवक ने मानसिक तनाव में आकर कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक का नाम रितेश सिंह है, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित रितेश सिंह की एक युवक से कई वर्षों पुरानी गहरी दोस्ती थी। दोनों में इतना विश्वास था कि रितेश के दोस्त ने उसके नाम पर एक गाड़ी फाइनेंस करवा ली। तय यह हुआ था कि गाड़ी रितेश के नाम पर होगी लेकिन हर महीने की किस्त उसका दोस्त भरेगा। शुरुआत में सब ठीक रहा, लेकिन बीते छह महीनों से दोस्त ने किस्त भरना बंद कर दिया, जिसके बाद बैंक रितेश सिंह पर लगातार दबाव बना रहा था।

लगातार मानसिक उत्पीड़न से टूट चुके रितेश ने आज कृषि उपज मंडी के पास कीटनाशक पी लिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी।

- Advertisement -
Latest News

बच्चों से जुड़ी योजनाओं का हो शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि नौनिहालों के पोषण और उनको सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य प्रदान करने के...

More Articles Like This