Sunday, November 16, 2025

सीएम योगी ने किया एलान, नया कॉरपोरेशन करेगा युवाओं को आत्मनिर्भर

Must Read

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेश के कामगारों और युवाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित “रोजगार महाकुंभ” में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य में काम करने वाले हर व्यक्ति को रोजगार और नौकरी की गारंटी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए सरकार जल्द ही एक नए कॉरपोरेशन का गठन करेगी। इस कॉरपोरेशन का मुख्य काम यह सुनिश्चित करना होगा कि हर कामगार को उसकी योग्यता और मेहनत के अनुसार न्यूनतम वेतन मिले और उसके वेतन में किसी भी प्रकार की अनुचित कटौती न हो।

उत्तराखंड के चमोली में फिर मची तबाही, बादल फटने से आया सैलाब, मलबे में दबे घर, मचा है त्राहिमाम

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस पहल का मकसद केवल नौकरी देना नहीं है, बल्कि कामगारों के अधिकारों की रक्षा करना भी है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति बेरोजगार न रहे। जो भी काम करना चाहता है, उसे सम्मानजनक और सुरक्षित रोजगार मिले।” यह कदम राज्य में श्रम कल्याण और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This