Friday, September 19, 2025

वन मंत्री केदार कश्यप पर विवाद, कांग्रेस और मंत्री आमने-सामने

Must Read

जगदलपुर। शनिवार देर शाम सर्किट हाउस से शुरू हुआ विवाद प्रदेश की राजनीति में सुर्खियों में आ गया है। विवाद के केंद्र में वन मंत्री केदार कश्यप हैं, जिन पर एक कर्मचारी से अभद्र भाषा में बात करने और मारपीट करने के आरोप लगे हैं।

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी: WhatsApp ला रहा है Liquid Glass डिजाइन, बदलेगा ऐप का पूरा लुक

सूत्रों के अनुसार, मामला थाने तक पहुंच गया, जिसके बाद कांग्रेस ने इसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना दिया और पूरे प्रदेश में पुतला दहन जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

इस मामले पर वन मंत्री केदार कश्यप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मामला विहीन हो चुकी कांग्रेस द्वारा बनाया गया है। उन्होंने कहा, “सर्किट हाउस की घटना को लेकर कांग्रेस ने मनगढ़ंत कहानी गढ़ी और सोशल मीडिया के जरिए गलत जानकारी फैलाई। ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं है। कांग्रेस केवल अनर्गल आरोप लगाकर राजनीतिक लाभ लेना चाह रही है।”

राजनीतिक गलियारों में इस विवाद ने नई बहस शुरू कर दी है और आने वाले दिनों में दोनों पक्षों के बयान राजनीतिक माहौल को और गर्मा सकते हैं।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This