Friday, September 19, 2025

अपराधियों के हौसले बुलंद : स्कूटी सवार बदमाशों ने शराब पीने के लिए बुजुर्ग से मांगे पैसे, नहीं देने पर चाकू से किया हमला

Must Read

 दुर्ग। जिले में लगातार बढ़ते अपराधों के बीच चाकूबाजों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। भिलाई में एक बार फिर चाकूबाजी और लूट की घटनाएं सामने आने लगी हैं। बीते शुक्रवार को चाकूबाजी की घटना हुई। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना साफ तौर पर दिखाती है कि दुर्ग में बदमाशों के भीतर कानून का खौफ कम होता जा रहा है।

दरअसल, पूरा मामला दुर्ग के छावनी थाना क्षेत्र के 18 नंबर रोड पर चाकूबाजी की एक घटना में बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया। शुक्रवार 29 अगस्त की सुबह करीब 4:30 बजे एक बुजुर्ग व्यक्ति सूरज सिंह अपने घर से साइकिल पर निकले थे। इसी दौरान स्कूटी पर सवार दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे और शराब पीने के लिए उनसे पैसे की मांग करने लगे। जब बुजुर्ग सूरज सिंह ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तभी एक युवक ने स्कूटी से उतरकर उनके ऊपर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

CG liquor scam : ACB/EOW ने ओम साईं बेवरेज कंपनी के 2 डायरेक्टर्स को लिया ट्रांजिट रिमांड पर, झारखंड से रायपुर के लिए रवाना

बुजुर्ग सूरज सिंह रोज की तरह अपनी साइकिल से घूमने निकले थे, तभी वे भिलाई के 18 नंबर रोड पर पहुंचे ही थे कि दो स्कूटी सवार युवकों ने पहले तो सूरज सिंह को रोका फिर उनसे गाली-गलौज करने लगे और फिर शराब के लिए पैसे मांगे, मना करने पर युवकों ने बुजुर्ग सूरज सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। किसी तरह बदमाशों के चंगुल से भागकर सूरज सिंह जान बचाकर अपने घर पहुंचे और परिवार की मदद से पुलिस को सूचना दी। वहीं बुजुर्ग को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है। बुजुर्ग को 15 टांके लगे हैं। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

सीएसपी पुलिस ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज के आधार पर पुलिस आसपास के सभी कैमरों की जांच कर रही है। स्कूटी सवार अज्ञात आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This