Friday, September 19, 2025

दंतेवाड़ा में CRPF जवान घायल, माओवादी हमले के बाद रायपुर रेफर

Must Read

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। मालेवाही थाना क्षेत्र में आज सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर आईईडी (IED) की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए।

रायपुर एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी से फ्लाइट सेवाएं प्रभावित, 6 उड़ानें रद्द – यात्रियों को हो रही परेशानी

 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह सातधार पुल से आगे उस वक्त हुई, जब सुरक्षाबल के जवान इलाके में गश्त कर रहे थे। नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए सड़क किनारे यह विस्फोटक लगा रखा था।

विस्फोट के बाद, घायल जवानों को तत्काल मौके से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, उन्हें बेहतर इलाज के लिए जल्द ही रायपुर एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। इस घटना के बाद, पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This