Saturday, June 14, 2025

ऑपरेशन सिंदूर के बावजूद हानिया आमिर संग काम कर रहे दिलजीत? फोटो में लोगों को दिखी पाकिस्तानी हसीना

Must Read

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म के सेट से दिलजीत दोसांझ ने कुछ बीटीएस फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच एक नई चर्चा शुरू हो गई है। दिलजीत ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उनके साथ नीरू बाजवा और फिल्म के अन्य कलाकार नजर आ रहे हैं। लेकिन, इन तस्वीरों की तब चर्चा शुरू हो गई, जब लोगों ने दावा किया कि इन तस्वीरों में उन्होंने हानिया आमिर को भी स्पॉट किया है, जो पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। यूजर्स के इन दावों के बाद दिलजीत की शेयर की गई ये तस्वीरें और भी चर्चा में आ गई हैं।

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत-चीन-रूस को लेकर फिर दिया बड़ा बयान, जानें अब क्या कहा

दिलजीत की फोटो में हानिया आमिर?

दिलजीत दोसांझ ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उनके साथ नीरू बाजवा नजर आ रही हैं। दिलजीत ने सीधे तौर पर तो हानिया आमिर को बीटीएस फोटोज में शामिल नहीं किया है, लेकिन फोटोज में एक्ट्रेस को कुछ यूजर्स ने स्पॉट करने का दावा किया है। यूजर्स का कहना है कि दिलजीत द्वारा शेयर की गई तस्वीरों की सीरीज में जो पहली फोटो है, उसमें नीरू बाजवा के पीछे हानिया आमिर भी हैं। वहीं कुछ का मानना है कि सिंगर की टी-शर्ट में हानिया की तस्वीर है। हालांकि, फोटो में हानिया की साफ तौर पर झलक नहीं दिखाई दे रही है।

Diljit Dosanjh

इस फोटो को लेकर भी सस्पेंस में यूजर

दिलजीत दोसांझ ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से एक अन्य ने भी फिल्म में हानिया आमिर के होने, नहीं होने पर सस्पेंस खड़ा कर दिया है। सिंगर की शेयर की गई फोटोज में से वह एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं, जिसने ब्लैक साड़ी पहन रखी है। इस लड़की का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है, लेकिन उसकी कद-काठी हानिया आमिर जैसी ही है। ऐसे में यूजर कमेंट करते हुए लगातार सिंगर से फिल्म में हानिया आमिर के होने और नहीं होने को लेकर सवाल कर रहे हैं। कई ने पूछा कि क्या अब भी पाकिस्तानी हसीना इस फिल्म का हिस्सा हैं, जबकि भारतीय कलाकारों पर पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर प्रतिबंध लग चुका है।

राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा, बनास नदी में नहाने गए थे 11 बच्‍चे, 8 की डूबने से मौत

कौन है टी-शर्ट में नजर आई महिला?

इस बीच दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिससे एक बात तो साफ हो चुकी कि सिंगर की तस्वीर में जो महिला दिखाई दे रही है, वो हानिया आमिर नहीं हैं। दिलजीत की फोटो में नजर आई जिस महिला को लोग हानिया समझ रहे हैं, वह दरअसल मलेशियन एक्ट्रेस मिशेल योह हैं।

सरदार जी 3 का हिस्सा थीं हानिया आमिर

बता दें, जिस समय दिलजीत दोसांझ स्टारर ‘सरदार जी 3’ का ऐलान हुआ था, पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हानिया आमिर भी फिल्म का हिस्सा थीं। हालांकि, पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सभी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर FWICE ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को लेटर लिखकर साफ कर दिया कि अगर कोई भी भारतीय, पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करता है तो उन पर देशद्रोह का केस होगा।

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के बाद ऐसी खबरें थीं कि ‘सरदार जी 3’ से हानिया आमिर को बाहर कर दिया गया है। लेकिन, अब सिंगर की नई तस्वीरों को देखने के बाद यूजर जो दावा कर रहे हैं, उसे लेकर फिर हलचल मचने लगी है। हालांकि, अब तक दिलजीत या फिल्म से जुड़े किसी अन्य मेंबर की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

- Advertisement -
Latest News

‘भाई कैसे हैं?’ पैपराजी ने आरजे महविश से पूछा सवाल तो शर्मा गईं एक्ट्रेस, युजवेंद्र चहल के साथ चल रहा नाम

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से एक्ट्रेस बनीं आरजे महविश इन दिनों अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड युजवेंद्र चहल को लेकर सुर्खियों में...

More Articles Like This