Friday, September 19, 2025

धनबाद खदान हादसा: भूस्खलन में वैन 150 फीट गहरी खदान में गिरी, 7 की मौत, 36 लाख मुआवजा तय

Must Read

झारखंड के धनबाद जिले के कतरास में शुक्रवार (6 सितंबर) को एक भीषण भूस्खलन के चलते वैन 150 फीट गहरी खुली खदान में गिर गई। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।

हादसे के तुरंत बाद गोताखोर दल ने वैन के अंदर फंसे लोगों को खोजने की कार्रवाई शुरू की। शुक्रवार को तीन शव पानी से बाहर निकाले गए, जबकि शनिवार को चार और शव बरामद किए गए।

ED की बड़ी कार्रवाई : अन्ना भूमि ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर के घर छापा, CRPF तैनात

यह दुर्घटना रामकनाली थाना क्षेत्र स्थित भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) एरिया-4 की खदान में हुई। भूस्खलन के कारण न केवल वैन खदान में गिर गई, बल्कि उसके पास बने कई घर और अस्थायी ढांचे भी ढह गए।

हादसे में मृतकों के परिजनों को 36 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी है। अधिकारियों ने कहा है कि मुआवजा जल्द ही वितरित किया जाएगा।

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This