Tuesday, July 1, 2025

धीरेंद्र शास्त्री ऑस्ट्रेलिया में प्राइवेट बोट में घूमते दिखे, GUCCI का चश्मा और महंगे ब्रांड की जैकेट भी पहनी, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Must Read

नई दिल्ली: बागेश्वर धाम वाले बाबा यानी आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ऑस्ट्रेलिया गए हैं। यहां उनके भक्तों को उनका अलग अंदाज दिखाई दिया है। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ऑस्ट्रेलिया में प्राइवेट बोट में घूमते दिखाई दिए। उन्होंने GUCCI जैसे महंगे ब्रांड के चश्मे और महंगी जैकेट भी पहनी।

राजा रघुवंशी हत्या मामले में नए किरदार की एंट्री? कौन है संजय वर्मा जिससे सोनम करती थी घंटों बात

ब्रांडेड चीजों के साथ जब उनकी तस्वीर और वीडियो सामने आए तो सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। कुछ लोगों ने धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो पोस्ट करके कमेंट किया कि भक्तों को मोह-माया से दूर रहने की सलाह देने वाले बागेश्वर बाबा खुद लक्जरी लाइफ जी रहे हैं। इस तरह के कमेंट्स से आचार्य धीरेंद्र शास्त्री नाराज हो गए और उन्होंने अपने अंदाज में इसका जवाब भी दिया।

यूपी के बुलंदशहर में कार बना आग का गोला, एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ट्रोलर्स को क्या जवाब दिया?

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, ‘भारत में एक बहुत प्रसिद्ध व्यक्ति हैं। उन्होंने हमारे ऊपर वीडियो बनाया। दरअसल ऑस्ट्रेलिया में हमें बहुत ठंड लगी तो हमने चेलों से कहा कि कोई जैकेट खरीदो। एक बच्ची जो दीक्षा लिए हुए है, उसने एक महंगी सी जैकेट खरीदकर दे दी। उसकी कीमत भारत के अनुसार 60-65 हजार रही होगी। हमें तो आज ही पता लगा कि वो बहुत महंगी जैकेट है। इस पर एक यूट्यूबर ने वीडियो बनाया कि बाबा के जलवे देखो, वो 60 हजार की जैकेट पहन रहा है।’

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ‘हम समंदर में गए तो हमारी आंखों में दिक्कत हुई तो हमने चश्मा भी लगा लिया। वो चश्मा भी बहुत महंगा था। गुच्ची का चश्मा था। भारत में इतनी पोस्टें वायरल हो रही हैं हमारे ऊपर, लोग चश्मे और उसके ब्रांड के नाम के साथ ये कह रहे हैं कि बाबा के जलवे देखो। कुछ तो कह रहे कि मजे तो इन्हीं के हैं।’

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ‘ठठरी के बरे, नककटा, मूसरचंद, 10 रुपए का आदमी, नाचने वाला, चरित्रहीन 2 लाख रुपए की जैकेट पहन सकता है और महात्मा अगर 60 हजार की पहन ले तो तेरे पेट में दर्द होता है। हम अपने से खरीदकर नहीं पहने। चेलों की दी हुई है। अगर तुम्हारे पेट में दर्द हुआ है तो कल हम एक लाख 20 हजार की पहनेंगे बेटा। तुम बनाना हमारे वीडियो और डालना फोटो।’

- Advertisement -
Latest News

Mangalwar Upay: मंगलवार को पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जाप, बजरंग बली दूर कर देंगे सभी कष्ट

मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान को समर्पित किया गया है। इस दिन बजरंग बली का सुमिरन करने मात्र से...

More Articles Like This