Thursday, July 31, 2025

‘मम्मी को मत मारो…’: बच्चों की चीख से भी न पसीजा दिल, बेरहमी से पत्नी को पीटता रहा हैवान पति

Must Read

कोरबा : बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक शख्स अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करते दिख रहा है, जबकि उनके छोटे बच्चे रोते-गिड़गिड़ाते हुए ‘मम्मी को मत मारो’ की चीख पुकार कर रहे हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति, सास और ससुर सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता एक शिक्षाकर्मी वर्ग-3 के तौर पर शासकीय सेवा में हैं और गायत्री मंदिर रोड के पास अपने बच्चों के साथ अलग रहती है। उनका विवाह शांति कुमार कश्यप से हुआ था और उनके दो बेटियां और एक बेटा है। साल 2021 में पारिवारिक विवाद के बाद से ही पीड़िता अपने तीनों बच्चों के साथ पति से अलग रह रही हैं। बावजूद इसके, वह बीच-बीच में पति के शांति नगर स्थित मकान में बच्चों से मिलने या घर के काम से जाती रहती हैं। आरोप है कि पति शांति कुमार उन्हें अपने साथ रखने को तैयार नहीं है, बल्कि घर जाने पर अक्सर बेवजह विवाद और लड़ाई-झगड़ा करता है।

बताया जा रहा है कि 20 जुलाई को सुबह करीब 11:30 बजे पीड़िता अपने बच्चों को लेकर पति के घर शांति नगर गई हुई थीं। उस समय पति शांति कुमार बालको प्लांट में अपनी ड्यूटी पर था। पीड़िता के घर आने पर कथित तौर पर उनकी सास मालती कश्यप और ससुर रघुनाथ कश्यप ने उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान अन्य लोगों ने भी उन्हें तरह-तरह के ताने दिए। कुछ देर बाद, किसी ने फोन पर पति शांति कुमार को सूचना दी कि उनकी पत्नी घर आई हुई है।

करीब 12:45 बजे शांति कुमार घर पहुंचे और आते ही अपनी पत्नी पर तमतमा गए। उन्होंने बिना किसी बात के गाली-गलौज करते हुए विवाद करना शुरू कर दिया और फिर बेरहमी से मारपीट करने लगे। मां के साथ इस तरह मारपीट होते देख बच्चे बुरी तरह घबरा गए। जब बड़ी बेटी ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की तो पिता ने उसके साथ भी मारपीट की। छोटा बेटा लगातार रोते हुए ‘मम्मी को मत मारो, मम्मी को मत मारो’ चिल्लाता रहा, लेकिन पति का हाथ नहीं रुका। पति शांति कुमार की पिटाई से शिक्षिका पत्नी और उनकी बेटी को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

पीड़िता ने इस घटना के बाद बालको थाना पहुंचकर पूरी आपबीती सुनाई और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी पति शांति कुमार कश्यप, सास मालती कश्यप और ससुर रघुनाथ कश्यप के विरुद्ध धारा 296, 115 (2), 351(2), 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही कि गई है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस अब मामले की विवेचना कर गिरफ्तारी की गई है।

- Advertisement -
Latest News

सराफा व्यवसायी बेच रहा था चोरी के जेवरात, खैरागढ़ से हुई गिरफ्तारी

खैरागढ़ : शहर के चर्चित सराफा व्यवसायी और वर्धमान ज्वेलर्स के संचालक वैभव लूनिया को राजनांदगांव पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने...

More Articles Like This