Friday, September 19, 2025

‘सैयारा’ के मोह में ना खोएं होश : इस जिले की पुलिस की चेतावनी- अगर कोई ‘love you’ कहने के बाद…

Must Read

 मुंगेली: फिल्म ‘सैयारा’ की रोमांटिक कहानी युवाओं के बीच भावनात्मक जुड़ाव और ट्रेंड का कारण बन रही है. सोशल मीडिया पर #SaiyaaraVibes और #LoveLikeSaiyaara जैसे ट्रेंड्स में लोग अपने जज़्बात खुलकर शेयर कर रहे हैं. लेकिन जहां एक ओर इस फिल्म ने दिलों को छुआ है, वहीं दूसरी ओर इसी भावनात्मक लहर का फायदा उठाकर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं. इसी को देखते हुए मुंगेली पुलिस ने एक बेहद संवेदनशील और ज़रूरी साइबर सुरक्षा संदेश जारी किया है.

मुंगेली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, “सैयारा की प्रेम कहानी दिल को छू जाती है, पर ऑनलाइन दुनिया में हर ‘सैयारा’ सच्चा नहीं होता. याद रखें, प्यार में दिल दिया जाता है, OTP या पासवर्ड नहीं. अगर कोई ‘I love you’ कहने के बाद आपका पिन या OTP मांगे, तो वो आपके दिल का नहीं, आपके बैंक बैलेंस का दीवाना है.”

क्यों ज़रूरी है ये चेतावनी?

मुंगेली पुलिस का यह संदेश हाल ही में सामने आए ऑनलाइन रोमांस फ्रॉड के मामलों के बाद आया है, जहां अजनबी व्यक्ति प्रेमजाल में फंसा कर लोगों से बैंक डिटेल्स, OTP और पैसे की मांग करते हैं.’सैयारा’ फिल्म के ट्रेंड को देखकर ठग अब इसी नाम या भावनात्मक संवादों के ज़रिए संपर्क कर लोगों को भरोसे में लेने की कोशिश कर रहे हैं.

‘सैयारा’ का क्रेज और धोखेबाज़ी का खतरा

जहां एक ओर लोग इस फिल्म की कहानी में डूबे हैं, वहीं दूसरी ओर स्कैमर्स इस भावनात्मक जुड़ाव का फायदा उठा रहे हैं.
पुलिस का कहना है कि लोग जल्दी भरोसे में आ जाते हैं और ऐसे ऑनलाइन ‘सैयारा’ प्रोफाइल्स को अपना साथी मान बैठते हैं. लेकिन कई बार इन रिश्तों के पीछे सिर्फ़ एक मकसद होता है – धोखाधड़ी.

मुंगेली पुलिस की सलाह

अनजान ऑनलाइन रिश्तों से सतर्क रहें.OTP, बैंक डिटेल्स, UPI पिन किसी के साथ साझा न करें.प्रेम के नाम पर पैसे मांगने वालों से सावधान रहें.यदि संदेह हो, तो तुरंत नजदीकी थाना या साइबर सेल से संपर्क करें.
सोशल मीडिया पर मिलने वाले ‘फिल्मी सैयारा’ आपके असली जीवन में फ्रॉड हो सकते हैं.

पहल अभियान और सोशल कैंपेन

मुंगेली पुलिस ने अपने इस संदेश को #SaiyaaraSeSavdhaan, #CyberSafeRaho, #OnlineScam, #ThinkBeforeYouClick, और #पहलअभियान जैसे हैशटैग्स के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया है, ताकि लोग भावनाओं में बहने से पहले सोचें और सुरक्षित रहें.

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This