Tuesday, July 1, 2025

ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल आज, रात में जरूर कर लें इनमें से 1 उपाय; बरसेगा धन

Must Read

ज्येष्ठ मास का आखिरी और पांचवां बड़ा मंगल है। आज के दिन हनुमान मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है। माना जाता है कि जो लोग बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा करते हैं और उन्हें उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाते हैं तो उनकी मनोकामना जरूर पूर्ण होती है। आज ज्येष्ठ माह की आखिरी और पांचवें बड़े मंगल की दिन है। इस दिन कुछ साधारण उपाय करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त की जा सकती है।

बना शुभ संयोग

सभी को धन-दौलत पाने की चाह होती है, ऐसे में आज बड़े मंगल की रात बेहद शुभ संयोग बन रहा है जिससे जातक को धन-वैभव प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा, अगर आपके कुंडली में मंगल दोष है तो उससे भी आज उपाय कर छुटकारा पाया जा सकता है। जानकारी दे दें कि आज बड़े मंगल के साथ-साथ ज्येष्ठ पूर्णिमा की तिथि भी 11.38 पर लग रही है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। ऐसे में आज के दिन बड़ा मंगल और ज्येष्ठ पूर्णिमा का एक साथ शुभ संयोग बन रहा है।

क्या है धन के लिए उपाय?

जातक आज रात साफ कपड़े पहने और घर के मंदिर में हनुमान जी प्रतिमा या तस्वीर विराजित करें। फिर हनुमान जी के सामने घी का दिया जलाएं और सुंदर कांड का पाठ करें। अगर सुंदरकांड का पाठ नहीं हो सके तो हनुमान जी के बीज मंत्र ॐ हं हनुमते नमः का 108 बार जप करें। साथ ही हनुमान जी को मीठे पान का बीड़ा चढ़ाएं ध्यान रहे कि इसमें सुपारी न रहे। जानकारी दे दें कि हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने से धन से संबंधित सभी समस्याएं खत्म हो जाती हैं और व्यक्ति जीवन में तरक्की करता है।

मां लक्ष्मी की भी करें पूजा

इसके साथ ही आज ज्येष्ठ पूर्णिमा की तिथि भी लग गई है तो ऐसे में मां लक्ष्मी की भी पूजा करें। धन से जुड़ी दिक्कत दूर करने के लिए रात में सोने से पहले पूजाघर में घी का दीपक जलाएं, इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-दौलत आती है।

- Advertisement -
Latest News

Mangalwar Upay: मंगलवार को पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जाप, बजरंग बली दूर कर देंगे सभी कष्ट

मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान को समर्पित किया गया है। इस दिन बजरंग बली का सुमिरन करने मात्र से...

More Articles Like This