Tuesday, July 1, 2025

क्या आप किसी दिन भी दाढ़ी, मूँछ और बाल बनवा लेते हैं? अब से न करें ये भूल, जानिए कौन सा दिन होता है अशुभ

Must Read

अक्सर लोग रविवार के दिन छुट्टी होने के कारण सैलून में जाकर दाढ़ी-मूंछ बनवा लेते हैं. जो कि शास्त्र के अनुसार ठीक नहीं है. बाल कटवाने के संबंध में हमारे धार्मिक ग्रंथो जैसे- शिव पुराण,गरुड़ पुराण और महाभारत के अनुशासन पर्व में क्षोर कर्म अर्थात बाल कटवाने और मुंडन से संबंधित नियमों और मान्यताओं का प्रमुख रूप से उल्लेख किया गया है. इसके अलावा अन्य धार्मिक ग्रंथों एवं पुराणों में भी बाल कटवाने और मुंडन के नियमों को निर्दिष्ट किया गया है.

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी: नेशनल पार्क क्षेत्र में तीन नक्सलियों का खात्मा, भारी मात्रा में हथियार मिले

किस दिन दाढ़ी, मूंछ नहीं बनवाना चाहिए

पुरुषों को विशेष रूप से, सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार के दिन बाल और दाढ़ी नहीं बनानी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एवं धार्मिक ग्रंथो में ऐसा माना जाता है कि इन दिनों में क्षोर कर्म करने से स्वास्थ्य खराब होना एवं अकाल मृत्यु का योग बनता है और आयु भी कम होती है.

सोमवार

जो व्यक्ति भगवान शिव की भक्ति करता है और अपने पुत्रों की उन्नति चाहता है, उसे सोमवार के दिन दाढ़ी बाल नहीं काटना चाहिए.

मंगलवार

मंगलवार के दिन दाढ़ी बाल बनवाने से साहस एवं पराक्रम में कमी आती है और भाइयों एवं सालों से व्यर्थ का झगड़ा होता है. यह दिन हनुमान जी की आराधना का दिन है. इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.

गुरुवार

बृहस्पतिवार के दिन दाढ़ी एवं बाल बनाने से हमारे ज्ञान एवं आध्यात्मिक उन्नति में कमी आती है.

शनिवार

शनिवार का दिन कर्म फल प्रदाता त्रिकालदर्शी दंड नायक शनिदेव का दिन होने के कारण बाल और दाढ़ी नहीं बनवाना चाहिए. शनि देव इससे रुष्ट हो सकते हैं और आपके जीवन में घोर संकट गरीबी, कष्ट और दुर्घटना में वृद्धि हो सकती है. इस दिन बाल कटवाने से धन का नाश भी होता है.

Aaj Ka Rashifal 7 June 2025: शनिदेव इन 3 राशियों पर बरसाएंगे कृपा, आज बनेंगे बिगड़े काम, पढ़ें दैनिक राशिफल

किस दिन बाल दाढ़ी बनवाना चाहिए

बुधवार

बुधवार एवं शुक्रवार को बाल दाढ़ी बनवाने के लिए शुभ माना जाता है. बुधवार बुध ग्रह एवं गणेश जी का दिन है. इस दिन बाल कटवाने से बुद्धि एवं ज्ञान की वृद्धि होती है.

शुक्रवार

शुक्रवार को दाढ़ी एवं बाल काटने से शुक्र देव साफ प्रसन्न होते हैं और हमें धन संपत्ति, भोग विलास की वस्तुओं, दांपत्य जीवन में सुख एवं प्रेम आकर्षण में वृद्धि करते हैं.

- Advertisement -
Latest News

Mangalwar Upay: मंगलवार को पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जाप, बजरंग बली दूर कर देंगे सभी कष्ट

मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान को समर्पित किया गया है। इस दिन बजरंग बली का सुमिरन करने मात्र से...

More Articles Like This