Wednesday, July 30, 2025

पिता के साथ शराब पिया, फिर विवाद होने पर बेटे ने किया खून

Must Read

सूरजपुर – जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि, यहां कलयुगी पुत्र ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। हालांकि, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया।

बता दें कि, वारदात को अंजाम देने से पहले पिता और पुत्र दोनों ने साथ बैठकर शराब पी थी। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर क्या था। बेटे ने पीट-पीटकर बेरहमी से अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी घटना बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के कुंदा बस्ती की बताई जा रही है।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया। FSL टीम भी मौके पर मौजूद है। फिलहाल बेटे ने किस बात पर ऐसा खौफनाक कदम उठाया है इसकी असल वजह सामने नहीं आई है। पुलिस पूछताछ में ही मामले विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।

- Advertisement -
Latest News

ED की छापेमारी छग में 18 जगहों में जारी, मेडिकल सप्लाई घोटाला में एक्शन

रायपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ में मेडिकल सप्लाई घोटाले के सिलसिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 18...

More Articles Like This