Friday, September 19, 2025

अफगानिस्तान में भूकंप का कहर : 500 से ज्यादा लोगों की मौत, भारत-पाकिस्तान तक महसूस हुए झटके

Must Read

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में आए भूकंप ने भीषण तबाही मचा दी है। देर रात दक्षिण-पूर्वी हिस्से में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.0 दर्ज की गई। इस आपदा में 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कई घर धराशायी होकर मलबे में तब्दील हो गए। हादसे में बड़ी संख्या में लोग मलबे में दब गए, जिन्हें निकालने के लिए राहत एवं बचाव अभियान जारी है।

पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी को दी मात, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंतिम 8 में बनाई जगह

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, अफगानिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान और भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ इलाकों में लोग देर रात घरों से बाहर निकल आए।

स्थानीय प्रशासन और राहत दल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार बचाव कार्य कर रहे हैं। मृतकों की संख्या में और बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This