रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में आज जिले के सभी जनपदों में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत रायगढ़ में जनपद अध्यक्ष-श्रीमती सुजाता चैहान एवं उपाध्यक्ष- रामश्याम डनसेना निर्वाचित हुए। इसी तरह जनपद पंचायत पुसौर में अध्यक्ष-श्रीमती हेमलता हरिशंकर चैहान एवं उपाध्यक्ष-श्रीमती खीरमति हेमप्रसाद चैहान, जनपद पंचायत घरघोड़ा में अध्यक्ष- सहनू पैंकरा एवं उपाध्यक्ष- संजय अग्रवाल, जनपद पंचायत धरमजयगढ़ में अध्यक्ष-श्रीमती लीनव राठिया एवं उपाध्यक्ष- शिशु शशि, जनपद पंचायत लैलूंगा में अध्यक्ष-ज्योति भगत एवं उपाध्यक्ष- मनोज कुमार अग्रवाल, जनपद पंचायत तमनार में अध्यक्ष- जगेश्वर सिदार एवं उपाध्यक्ष-श्रीमती गायत्री शत्रुघन बेहरा एवं जनपद पंचायत खरसिया में अध्यक्ष-श्रीमती रामकुमारी राठिया एवं उपाध्यक्ष-डॉ.हितेश गबेल निर्वाचित हुए।
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन 6 मार्च को
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन 6 मार्च को प्रातरू 10 बजे से जिला पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में होगा।
जनपदों में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन 6 मार्च को
Must Read