Friday, September 19, 2025

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, भारी भरकम इनामी नक्सली का अंत

Must Read

बीजापुर/दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई ताज़ा मुठभेड़ में 8 लाख रुपये का इनामी माओवादी ढेर कर दिया गया है। यह मुठभेड़ बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित घने जंगलों में हुई।

प्रदर्शन ने लिया हिंसक रूप, सड़कों पर आगजनी और 200 से अधिक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को खुफिया सूत्रों से नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इसके बाद DRG (District Reserve Guard), CRPF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान घने जंगलों में नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला।

करीब आधे घंटे तक चली इस भीषण मुठभेड़ में एक वर्दीधारी माओवादी ढेर हो गया। बाद में उसकी पहचान 8 लाख के इनामी नक्सली के रूप में की गई। मारे गए नक्सली के पास से AK-47 राइफल, विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है।

मृत माओवादी कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है और लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की हिट लिस्ट में था। पुलिस के अनुसार, वह सुरक्षाबलों पर हमलों, सड़क निर्माण कार्य में बाधा डालने और ग्रामीणों को धमकाने जैसी कई घटनाओं में वांछित था।

IG बस्तर सुंदरराज पी. ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि यह सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी है और इससे इलाके में माओवादियों की गतिविधियों को कमजोर करने में मदद मिलेगी।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This