Friday, September 19, 2025

किसानों को बंदूक की नोक पर धमका रहा भू माफिया, वीडियो वायरल

Must Read

रायगढ़ – जिले से जमीन विवाद को लेकर शख्स ने बंदूक लहराकर किसानों को धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी बेखौफ होकर बंदूक लेकर खेत में घूमते हुए किसानों को धमका रहा है. किसानों ने आरोपी के खिलाफ बंदूक की नोक पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. यह पूरी घटना कापु थाना क्षेत्र के ग्राम गोलाबुड़ा गाव की है.

जानकारी के मुताबिक, मौके पर मौजूद एक किसान ने अपने मोबाइल पर पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. बंदूक रखे शख्स ने किसान को भी धमकी दी. वीडियो में दिख रहा आरोपी का नाम प्रीतपाल सिंह भाटिया, जो जशपुर जिले के पत्थलगांव का निवासी बताया जा रहा है.

सामने आया यह वीडियो चार दिन पुराना है. इस मामले में दो दिन पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दी गई थी. लेकिन अबतक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This