Friday, July 18, 2025

फर्जी अफसर के खिलाफ न्यू राजेन्द्र नगर थाने में FIR दर्ज, 420 का मामला

Must Read

रायपुर: जिले के न्यू राजेन्द्र नगर थाने में प्रधानमंत्री आवास योजना में फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को नगर निगम से जुड़ा बताकर 4 लोगों से 21.81 लाख रुपए की ठगी की है। पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया है।

ASP आकाश राव गिरेपुंजे शहादत मामले में 7 संदिग्ध हिरासत में, SIA गोपनीय स्थान पर कर रही पूछताछ

पीड़ित प्रफुल्ल बंजारी ने बताया कि एन. जिल्लैया उर्फ एन जीतू ने से साल 2022 में उसकी मुलाकात हुई थी। उसने खुद को नगर निगम का अधिकारी बताया और अमलीडीह स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें मकान दिलाने के एवज में धीरे-धीरे अलग-अलग किस्तों में पैसे लिए और पैसे लेने के बाद फ्लैट नहीं दिलाया।

चंगोराभाठा में शाला प्रवेश कार्यक्रम, सांसद बृजमोहन अग्रवाल हुए शामिल

पीड़ित ने प्रफुल्ल बंजारी ने बताया कि अलग-अलग तारीखों में जीतू को नकद मिलाकर उसने 5.10 लाख से ज्यादा की राशि दी साथ ही पीड़ित के परिचितों से भी उसने फ्लैट दिलाने के नाम पर बड़ी रकम ऐंठी इनमें नर्मदा खुटे से से 7.5 लाख रुपए ,दीक्षा जांगड़े से 2 लाख रुपए सुनिल कुमार पात्रे से 2 लाख रुपए ऐसे करके उसने अलग अलग लोगों से कुल मिलाकर 21.81 लाख रुपए लिए। पीड़ितों ने बताया कि फ्लैट न मिलने पर जब लोगों ने अपना पैसा वापस मांगा, तो आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी । पुलिस ने आरोपी एन. जिल्लैया उर्फ एन जीतू खिलाफ FIR दर्ज की है मामले में न्यू राजेन्द्र नगर थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

- Advertisement -
Latest News

भू-विस्थापित महिलाओं का एसईसीएल कार्यालय में अर्द्धनग्न प्रदर्शन, कर रही हैं रोजगार की मांग…

कोरबा : जिले के कुसमुंडा स्थित एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में आज एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. रोजगार...

More Articles Like This