Sunday, March 23, 2025

निश्चय निरामय अभियान के तहत धरमजयगढ़ में टीबी मरीजों को किया गया फूड बास्केट वितरित

Must Read

रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.के.जगत के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत वर्ष 2025 तक भारत को क्षय रोग (टीबी) से मुक्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निश्चय निरामय 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत विकासखंड धरमजयगढ़ में एसईसीएल रायगढ़ द्वारा टीबी मरीजों को फूड बास्केट वितरित किए गए, जिससे उन्हें उचित पोषण मिल सके और वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें।
एसईसीएल रायगढ़ के सीएसआर ऑफिसर डॉ.गजानन ने धरमजयगढ़ ब्लॉक के मरीजों को गोद लेकर यह खाद्य सामग्री वितरित की। कार्यक्रम के दौरान सभी टीबी मरीजों को नियमित दवा के साथ-साथ अतिरिक्त पोषण लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो और वे जल्दी स्वस्थ हो सकें। इस दौरान जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ.जय कुमारी चैधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, सिविल अस्पताल के डॉ.बी.एल.भगत, जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार गुप्ता,  फिरतू सिंह सिदार, चंद्र विजय सिंह राठिया, चंद्रमणि भास्कर लैब टेक्नीशियन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।

Latest News

जेपीएल तमनार में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन विविध रंगों से सराबोर कर्मचारी, गले मिलकर किये अपने खुशियों का इजहार

रायगढ़। जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के आवासीय कालोनी सावित्रीनगर में रंगो का महापर्व होली पारम्परिक एवं हर्षोल्लास के साथ...

More Articles Like This