रायगढ़ – रायगढ़ जिला मुख्यालय में दोस्त से मिलने जाते समय रास्ता भटकने के दौरान चार लड़कों ने बाइक सवार दो युवकों से शराब पीने के लिए पैसे मांगते हुए न केवल उनकी पिटाई की, बल्कि एक युवक का अपहरण कर उसके खाते से 21 हजार रुपये ट्रांसफर करने के साथ-साथ बाइक लूटकर फरार हो गए। यह मामला जुटमिल थाना क्षेत्र का है।
जुटमिल थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार, यशवंत बैरागी (21) पुत्र त्रिनाथ बैरागी ने बताया कि 11 जून 2025 को दोपहर करीब तीन बजे वह अपने दोस्त जीत कुमार सिदार के साथ लेबर कॉलोनी में रहने वाले अपने अन्य दोस्त अंकुल से मिलने जा रहा था। इस दौरान जुटमिल दुर्गा चौक के पास रास्ता भटकने के कारण वे एक गली में पहुंच गए, जहां तीन-चार लड़कों ने उनकी बाइक रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे और मारपीट शुरू कर दी।
मेजर लीग क्रिकेट 2025 की होगी धमाकेदार शुरुआत, जानें सभी 6 टीमों के कप्तान और उनकी स्क्वाड
अपहरण और लूट का मामला
यशवंत ने बताया कि चारों लड़कों ने उनकी बाइक छीन ली और उनके दोस्त जीत कुमार सिदार का अपहरण कर लिया। जाते समय उन्होंने कहा, ‘पैसे दोगे तभी तुम्हारा दोस्त वापस मिलेगा।’ यशवंत ने अपने दोस्त अंकुल को घटना की जानकारी दी और जीत की तलाश शुरू की। बाद में जीत उन्हें ट्रांसपोर्ट नगर रोड के पास मिला।
हाथ-पैर बांधकर की मारपीट
जीत ने बताया कि चारों लड़कों ने उसे जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां उन्होंने उसके हाथ-पैर बांधकर बेल्ट से मारपीट की। उन्होंने जीत के फोन पे का नंबर और पासवर्ड पूछकर उसके खाते से 21 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए और बाइक लेकर फरार हो गए। जीत ने बताया कि मारपीट के दौरान लड़के एक-दूसरे को समीर और मनीष के नाम से पुकार रहे थे।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ितों की शिकायत पर जुटमिल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2), 119(1), 309(6), और 140(2) के तहत अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।