Wednesday, July 2, 2025

आयुष स्वास्थ्य मेला में 510 मरीजों का हुआ निशुल्क उपचार

Must Read

रायगढ़ : आयुक्त आयुष संचालनालय रायपुर छ.ग.के आदेशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ.गौराहा के मार्गदर्शन में डॉ.अजय नायक के नेतृत्व में पुसौर विकास खंड के टिनमिनि में विकास खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।

छत्तीसगढ़ के हास्य कवि पद्मश्री डॉ.सुरेंद्र दुबे का निधन,प्रदेश में शोक की लहर…

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मोहित सतपति, त्रिनाथ गुप्ता, विजय गुप्ता, घनश्याम पटेल, सरपंच कुंती भोई एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने भगवान धनवंतरी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किये। मौके पर आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. देवाशीश चौधरी आयुष विभाग द्वारा आयोजित मेले का उदेश्य बताये हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति तक आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का लाभ मिल सके। आम जनता को पुराने बीमारी से निजात दिलाने के लिए आयुर्वेद में स्नेहंन, स्वेदन, वमन, विरेचन, जानु बस्ती, कटी बस्ती, रक्त मोक्षणं, अग्निकर्म, जालौका, जैसे विधा का उपयोग किया जा रहा है। सभी आयुर्वेद संस्थानों में आयुर्वेद द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसका लाभ जरूरत मंद लोग बड़ी सुगमता से ले रहे हैं। मेले में ज्यादातर संधिवात, आमवात, चर्मरोग, ज्वर, कास, श्वास, प्रतिश्याय, उदररोग, दौरबल्य, अनिद्रा, उच्चरक्तचाप, मधुमेह, अर्श, स्त्रीरोग इत्यादि के रोगी पाए गए।

ICC ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नए नियमों का किया ऐलान, अंपायर्स को दी गई एक्स्ट्रा पावर

शिविर में लोगों को जागरूक करने हेतु सात प्रकार के पंपलेट वितरण किये गए जिसमें उच्चरक्तचाप एवं मधुमेह से बचाव, विभिन्न योगासान, वात रोग जरा रोग, स्वस्थ जीवन शैली के पंपलेट शामिल हैं। शिविर में 420 लोगों का आयुर्वेद पद्धति से एवं 90 लोगों का होम्योपैथी पद्धति से उपचार किया गया। वहीं 135 लोगों का रक्त परीक्षण किया गया। शिविर का जायजा लेने जिला आयुष डॉ.गौराहा टिनमिनि पहुँचे।

- Advertisement -
Latest News

CM विष्णुदेव साय ने वित्त विभाग की बैठक ली

रायपुर: CM विष्णुदेव साय ने वित्त विभाग की बैठक ली। Raigarh Murder: धान बेचने और जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई...

More Articles Like This