Wednesday, July 16, 2025

शासन की योजना, कृषि में उन्नत तकनीक ने बदली डोल नारायण पटेल का जीवन तीन एकड़ खेत में मल्टी क्रॉप लेकर बने सफल किसान, 32 लाख के हार्वेस्टर से लेकर कार के भी है मालिक कृषक उन्नति योजना से मिला 80 हजार रूपये, कार की लोन किस्त में हुई आसानी

Must Read
रायगढ़, 6 मार्च 2025/ शासन की योजना, मेहनत और उन्नत तकनीक से कृषि के साथ कृषक की तस्वीर बदलते देर नहीं लगती, ऐसी ही कहानी है लैलूंगा के रहने वाले किसान डोल नारायण पटेल की। जिन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर कड़ी मेहनत के साथ उन्नत कृषि तकनीकों के माध्यम से खेती को लाभदायक व्यवसाय में बदला है। जिसके फलस्वरूप आज कृषक श्री पटेल 32 लाख के हार्वेस्टर, ट्रैक्टर, पावर टीलर, रीपर, स्प्रिंकलर सिस्टम जैसे उन्नत कृषि उपकरण सहित कार के मालिक है।
डोल नारायण पटेल कहते है कि शासन की योजनाएं लोगों का जीवन बदल रही है। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेते हुए खेती में नवाचार किया। श्री पटेल बताते है उनके पास तीन एकड़ कृषि भूमि है, जहां वे खरीफ सीजन में कतार विधि से धान की खेती करते हैं। इसके अलावा वे एक एकड़ में मिर्च और एक एकड़ में भिंडी की खेती भी कर रहे हैं। पहले वे परवल की खेती करते थे, लेकिन अब उन्होंने इसे बदलकर व्यावसायिक दृष्टि से मिर्च की खेती शुरू की है।
वे कृषि में शासन की विभिन्न योजनाओं का भी पूरा लाभ उठा रहे हैं। उन्हें कृषि विभाग के सहयोग से पावर टीलर, स्प्रिंकलर सिस्टम, हाईब्रिड धान बीज और उन्नत कृषि उपकरणों में अनुदान मिला है। पहले वे बैल से खेती करते थे, लेकिन अब उन्नत तकनीकों को अपनाकर आज सफल किसान बन चुके है और कृषि क्षेत्र में विस्तार कर रहे है। उन्होंने बताया कि फसलों के लिए बाजार की समस्या नहीं होती। उनका खेत मुख्य सड़क से लगा हुआ है, जिससे व्यापारी स्वयं ही उनकी फसल खरीदने पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्नत तकनीक, मेहनत और सरकारी योजनाओं का सही उपयोग करके कोई भी किसान खेती से अच्छी कमाई कर सकता है।
कृषक उन्नति योजना से मिला 80 हजार रुपये, कार के लोन चुकता करने में हुई सहूलियत
श्री पटेल ने पिछले वर्ष 52-55 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर बेचा था, जिसमें उन्हें लगभग 38-40 हजार रुपये मिले थे। इसी तरह इस वर्ष भी उन्होंने 40 हजार रुपये प्राप्त हुआ। उन्हें यह राशि कृषक उन्नति योजना के तहत मिली, जिसमें शासन समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान पर प्रति क्विंटल अंतर राशि का भुगतान करती है। इस योजना से उन्हें कुल 80 हजार रुपये की राशि मिली। जिसे श्री पटेल ने अपनी अर्टिगा कार के बैंक लोन की किश्त चुकाने में उपयोग किया।
उन्नत तकनीक के खेती से लाखों की हो रही कमाई, खरीदा खुद का हार्वेस्टर मशीन
कृषि कार्य में सफलता मिलने के बाद डोल नारायण पटेल ने 32 लाख रुपए का हार्वेस्टर मशीना खरीदा। जिससे उन्होंने पिछले खरीफ सीजन में अपने हार्वेस्टर से 400 घंटे तक कटाई का काम किया, जिससे उन्होंने अच्छा मुनाफा कमाया। उनके पास चार पशु (दो बैल और दो गाय) भी हैं, जिनसे वे गोबर खाद बनाकर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रहे हैं। वे खेती के लिए जैविक खाद और उन्नत किस्म के बीजों का उपयोग भी कर रहे हैं।
- Advertisement -
Latest News

फिल्मी स्टाईल में ई-रिक्शा चालक ने किया स्टंट, 3 हजार भरना पड़ा जुर्माना

रायपुर: ई-रिक्शा वाहन चालक द्वारा फिल्मी स्टाईल में पहिया उठाकर स्टंट करना एवं स्टंट का रील बनाकर सोशल मीडिया में...

More Articles Like This