Saturday, July 19, 2025

धर्मांतरण पर बवाल : हनुमान चालीसा के साथ हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, प्रार्थना सभा में प्रलोभन देकर धर्म बदलवाने का लगाया आरोप

Must Read

धमतरी: छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला धमतरी जिले के टिकरापारा क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक अस्थायी प्रार्थना भवन में धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। घटनास्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ नारेबाजी कर धर्मांतरण के खिलाफ नाराज़गी जताई। मामले की सूचना मिलते ही तहसीलदार सूरज बांसोड़ के साथ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, और स्थिति को नियंत्रित किया।

CG Accident News : रूह कंपा देने वाला हादसा… घर में घुस गई तेज रफ्तार कार, दो महिला समेत 4 गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुसार, हिंदू संगठनों को सूचना मिली थी कि टिकरापारा क्षेत्र में एक मकान में अस्थायी प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का खेल चल रहा है। संगठन का दावा है कि बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोगों को ईसाई समुदाय के कुछ लोगों द्वारा प्रलोभन देकर धर्म बदलने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इस सूचना के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना है कि जिस मकान में प्रार्थना हो रही थी, वहां ‘चंगाई सभा’ के नाम पर धर्मांतरण का खेल चल रहा था। जब संगठन के लोग वहां पहुंचे, तो कुछ लोग मौके से भागते हुए भी देखे गए।

Raipur News – निजी स्कूलों के लिए गाइडलाइन, अब नहीं पढ़ा पाएंगे प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबें

जिसके बाद हिंदू संगठनों ने काफी देर तक प्रदर्शन किया। वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी और तहसीलदार सूरज बांसोड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत की और माहौल को शांत किया।

हिंदू संगठन के पदाधिकारी का कहना है कि लगातार धमतरी जिले में धर्मांतरण का खेल जारी है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि इस तरह के कथित धर्मांतरण के मामलों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

- Advertisement -
Latest News

नेता जी के बेटे ने नेशनल हाइवे किया जाम: नई कारों के साथ कराया सड़क पर फोटोशूट, वीडियो वायरल होने पर किया इंस्टाग्राम ID...

बिलासपुर: शहर में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ रसूखदार और प्रभावशाली लड़कों ने बिलासपुर-रायपुर...

More Articles Like This