Thursday, October 23, 2025

दुधमुंही बच्ची बनी मां की मौत की गवाह- पारिवारिक विवाद में पति ने उतारा पत्नी को मौत के घाट

Must Read

बिलासपुर – सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम बहतराई से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ, फिर पति ने तवा से प्राणघातक हमला कर वारदात को अंजाम दिया. घटना सकरी थाना क्षेत्र के बहतराई की है.

आखिरकार भूपेंद्र क्लब की जमीन से हटा अतिक्रमण, 23 दुकानों को किया गया जमींदोज, स्टे के कारण एक बचा

जानकारी के मुताबिक, ग्राम बहतराई में गौतरिहा साहू और उसकी पत्नी रत्ना साहू की दो माह की दूधमुंही है, जिसका छट्ठी कार्यक्रम होना था. पति-पत्नी के बीच बच्ची के छट्ठी कार्यक्रम को लेकर आपसी विवाद हुआ. बहस के बाद विवाद बढ़ते चला गया. इस दौरान पति गौतरिहा साहू ने रोटी बनाने के तवा से पत्नी के चेहरे पर प्राणघातक हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल रत्ना साहू की मौत हो गई.

रायगढ़ पुलिस ने समर्पित नागरिकों का किया सम्मान, थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने आयोजित किया विशेष कार्यक्रम

घटना की सूचना मिलने पर टीआई प्रदीप आर्य और एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी पति गौतरिहा साहू को गिरफ्तार किया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This