Friday, September 19, 2025

रायगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात : पति-पत्नी और 2 बच्चों की हत्या, घर में दफन मिले चारों शव

Must Read

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है। खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम ठुसेकेला के राजीव नगर मोहल्ले में पति, पत्नी और दो बच्चों के शव घर के अंदर दफन मिले। घर से उठ रही तेज बदबू के बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ।

उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस-वोटिंग विवाद:TMC बोली- BJP ने विपक्षी सांसदों को ₹15-20 करोड़ में खरीदा

मृतकों की पहचान बुधराम उरांव, उनकी पत्नी सोहद्रा, बेटा अरविंद और बेटी शिवांगी उरांव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चारों की हत्या कुल्हाड़ी और रॉड से हमला कर की गई। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या किसने और क्यों की।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम व डॉग-स्क्वॉड की मदद से जांच शुरू की। घर के कमरे को खोलने पर अंदर जगह-जगह खून के छींटे दिखाई दिए और जमीन में गड्ढे जैसे निशान मिले। कब्र खोदने पर अंदर से चारों शव बरामद हुए।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 2-3 दिनों से घर बंद था और बदबू आने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। वर्तमान में पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षा घेरे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह नृशंस हत्याकांड इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर रहा है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This