Tuesday, July 8, 2025

मुझे धमकियां मिल रही है… इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे ने एमएनएस नेता के बेटे पर लगाया आरोप, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Must Read

मुंबई: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर राजश्री मोरे ने एमएनएस नेता के बेटे पर आरोप लगाए हैं और उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज कराया है. उन्होंने कहा, “जबकि मुझे कहा जा रहा था कि आप हमारे बेटे पर एफआईआर दर्ज न कराएं और वो मेरे पैर पड़ रहे थे. मैं बिजनेस करती हूं लेकिन उनका ये था कि वो मेरा बिजनेस खराब करना चाहते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मुझे धमकी भी दी थी.”

RCB ने भगदड़ मामले में उठाया बड़ा कदम, CAT के फैसले के खिलाफ किया कर्नाटक हाई कोर्ट का रुख

राजश्री मोरे ने सोशल मीडिया पर मराठी भाषा पर हो रहे विवाद पर एक पोस्ट किया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा, “मैं तो यही चाहती हूं कि हमें कोर्ट का ऑर्डर मिले और जो लोग भाषा के ऊपर अपना मुद्दा चला रहे हैं और अपना घर चला रही हैं, इसे बंद किया जाना चाहिए. अब मुझे धमकियां आ रही हैं और मुझे बोला जा रहा है कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं और मुझे बोला जा रहा है कि अपना मुंह बंद रखो. मैं अब इन धमकियों को लेकर भी एफआईआर दर्ज करा रही हूं.”

साल 2032 में मच सकती है तबाही, धरती से होने वाली है विशालकाय एस्टेरॉयड की टक्कर? नाम है City Killer

एमएनएस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोगों पर मराठी भाषा न थोपी जा रही थी. राजश्री ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक युवक नजर आ रहा है और अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने राजश्री मोरे ने मराठी भाषा के नाम पर की जा रही मारपीट का विरोध किया गया था. वीडियो में नजर आए रहे युवक की पहचान एमएनएस के राज्य उपाध्यक्ष जावेद शेख के बेटे राहील शेख के रूप में हुई है.

इस बारे में एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा,” दो दिन पहले जो मेरे साथ हुआ, जब मेरी गाड़ी को मारा गया तो मैंने अपने ड्राइवर को बोला कि क्या हमारी गाड़ी लॉक है. इसके बाद मुझे दो पुलिसवाले दिखे और मैंने उनसे हेल्प मांगी और जब वो पुलिसवाले मेरी गाड़ी में बैठे हुए थे तब वो लोग मुझे मारे जा रहे थे और फिर वो गाड़ी के भाग गए… इसके कुछ देर बाद पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने कुछ बोला नहीं और फिर आईडी से पता चला कि उसका नाम राहील शेख है.”

इस घटना के बाद शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एमएनएस की घेराबंदी की और आरोप लगाते हुए पूरे मामले में एक नया एंगल जोड़ दिया. उन्होंने कहा, इस वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि मनसे के एक नेता के बेटे ने इस महिला को न सिर्फ गाली दी, उसकी गाड़ी तोड़ी और लगातार उसके साथ बदतमीजी की. यह मनसे के नेता जावेद शेख का बेटा है और मनसे के नेता मराठी भाषा के नाम पर ये गुंडागर्दी कर रहे हैं. इन्हें मराठी समाज के मान-सम्मान से कोई लेना देना नहीं है. अगर ऐसा होता तो ये उस महिला का मान-सम्मान का ध्यान रखते.

इसी बीच जानकारी आ रही है कि राजश्री मोरे की एफआईआर पर राहील शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है. अंबोली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

- Advertisement -
Latest News

दिल दहलाने वाला हादसा: रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराई बच्चों को ले जा रही स्कूल वैन, दो छात्रों की मौत

तमिलनाडु से दिल को दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। राज्य के कडलोर जिले में मंगलवार को रेलवे...

More Articles Like This