Friday, September 19, 2025

मैं तुम्हारे मुंह पर मुक्का मार दूंगा…’: ट्रंप की पार्टी में हुई तीखी बहस का खुलासा

Must Read

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के करीबी अधिकारियों की एक निजी डिनर पार्टी में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी के प्रमुख बिल पुल्टे के बीच तीखी बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। बेसेंट ने पुल्टे को धमकाते हुए कहा, “मैं तुम्हारे मुंह पर मुक्का मार दूंगा…तू बाहर चल।”

नेपाल में राजनीतिक संकट, मंत्रियों का इस्तीफा और गृह मंत्री के घर आगजनी

यह घटना 4 सितंबर को वॉशिंगटन डीसी में ट्रंप के करीबी लोगों के लिए आयोजित एक विशेष क्लब में हुई। सूत्रों के मुताबिक, स्कॉट बेसेंट को इस बात का पता चला था कि बिल पुल्टे, राष्ट्रपति ट्रंप के सामने उनकी बुराई कर रहे थे और उनके खिलाफ चुगली कर रहे थे। इस बात से बेसेंट गुस्से में आ गए और उन्होंने पुल्टे से सीधा टकराव ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहस के दौरान बेसेंट ने पुल्टे से कहा, “तुम राष्ट्रपति से मेरे बारे में क्यों बात कर रहे हो? भाड़ में जाओ। मैं तुम्हारे मुंह पर मुक्का मार दूंगा।” इस पर पुल्टे हैरान रह गए। दोनों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि क्लब के सह-मालिक को बीच-बचाव करना पड़ा। बेसेंट ने यहां तक कह दिया कि “या तो वह (पुल्टे) यहां रहेगा, या मैं। तुम बताओ कि यहां से कौन निकलेगा।”

इसके बाद, जब हालात ज्यादा बिगड़ने लगे, तो क्लब के मालिक ने दोनों अधिकारियों को अलग-अलग दिशाओं में बैठाकर शांत कराया। यह घटना ट्रंप प्रशासन की आर्थिक टीम के भीतर गहरे मतभेदों और वर्चस्व की लड़ाई को उजागर करती है। यह पहली बार नहीं है जब बेसेंट किसी अधिकारी के साथ इस तरह के झगड़े में शामिल हुए हों। इससे पहले भी उनका नाम एलन मस्क के साथ हुई बहस में आया था।

यह वाकया सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है और लोग इसे ट्रंप प्रशासन में चल रहे अंदरूनी कलह का सबूत मान रहे हैं।

- Advertisement -
Latest News

भारत पर टैरिफ की वकालत, ट्रंप बोले- “उनका भविष्य अच्छा हो”

वाशिंगटन डीसी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर भारत और रूस को लेकर एक बड़ा...

More Articles Like This