Saturday, June 14, 2025

CG – खरसिया रेंज में फिर हादसा… गहरे कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, ग्रामीणों की लगी भीड़

Must Read

रायगढ़ – रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा स्थित चारमार के जंगलों में हाथी के बच्चे के कुएं में गिरने की खबर को अभी दो दिन नहीं बीते कि अब जिले के खरसिया रेंज में ऐसी घटना सामने आई है. रेंज के अंतर्गत आने वाले तेन्दुमुड़ी बीट के गुर्दा सर्किल में हाथी का बच्चा गहरे कुएं में गिर गया. हाथी की चिंघाड़ सुनकर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है.

Vastu Tips: बच्चों का नहीं लगता पढ़ाई में मन, तो वास्तु अनुसार करें ये 5 उपायबच्चों का नहीं लगता पढ़ाई में मन, तो वास्तु अनुसार करें ये 5 उपाय

घटना आज सुबह 4 से 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है. इलाके में हाथियों का बड़ा दल विचरण कर रहा है. माना जा रहा है उसी दल का हिस्सा रहा हाथी का बच्चा पत्ता खाने के लिए पेड़ के पास गया और पैर फिसलने से गहरे कुएं में गिर गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम जेसीबी लेकर घटना स्थल पहुंच गई है.

बेंगलुरु में भगदड़: बाहर फैन्स की 11 लाशें, अंदर जारी रहा जश्न… यह हंसी चुभती है

बता दें कि एक दिन पहले ही रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा स्थित चारमार के जंगलों में अपने दल के साथ जंगल में गए हाथी का बच्चा कुएं में गिर गया था. गांव वालों ने मोर्चा संभालते हुए जेसीबी के जरिए हाथी के बच्चे के सकुशल बाहर निकालने के लिए रास्ता बनाया. गहरे कुएं से सुरक्षित निकलने के बाद हाथी शावक ने अपने अंदाज में जेसीबी को सूंड़ लगाकर धन्यवाद देते हुए अपने दल की तलाश में जंगल की ओर चला गया था.

- Advertisement -
Latest News

रायगढ़ के कयाघाट में तोड़फोड़ पर बिफरे लोग: मरीन ड्राइव प्रोजेक्ट के खिलाफ महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोका, तनाव बढ़ा

रायगढ़ - केलो नदी के किनारे कयाघाट क्षेत्र में मरीन ड्राइव निर्माण के लिए तोड़फोड़ शुरू हो चुकी है।...

More Articles Like This