Friday, September 19, 2025

पहली कैबिनेट बैठक में साय सरकार ने लिए बड़े फैसले, शहीद ASP की पत्नी को DSP पद

Must Read

रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में नई कैबिनेट की पहली बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिन्होंने राज्य के कई वर्गों को प्रभावित किया है।

मुख्यमंत्री साय ने जारी की ‘राज्य और जिला प्रगति रिपोर्ट’, उप मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद

शहीद एएसपी की पत्नी को डीएसपी पद: कैबिनेट का सबसे संवेदनशील और बड़ा फैसला सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरेपूंजे की पत्नी को डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति देने का रहा। यह फैसला शहादत को सम्मान देने और शहीद परिवार के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

पत्रकारों की पेंशन 10 हजार से 20 हजार: बैठक में पत्रकारों के हित में भी एक बड़ा फैसला लिया गया। पत्रकारों की मासिक पेंशन को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दिया गया है। यह फैसला पत्रकारों के लिए एक बड़ी राहत है और उनके सम्मानजनक जीवन को सुनिश्चित करेगा।

लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष: कैबिनेट ने राज्य लोक सेवा आयोग (पीएससी) के नए अध्यक्ष के रूप में सुश्री रीता शांडिल्य की नियुक्ति को भी मंजूरी दी। यह नियुक्ति राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

सौर ऊर्जा नीति में संशोधन: पर्यावरण और ऊर्जा क्षेत्र में भी सरकार ने पहल की है। कैबिनेट ने राज्य की सौर ऊर्जा नीति में संशोधन को मंजूरी दी है। इस संशोधन का उद्देश्य सौर ऊर्जा के उत्पादन और उपयोग को बढ़ावा देना है, जिससे राज्य में स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहन मिलेगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक के बाद इन फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम करेगी और विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। इस बैठक में उप मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This