Sunday, November 16, 2025

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना का अदम्य शौर्य, रक्षा सचिव ने किया खुलासा

Must Read

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। सेना के शौर्य और रणनीति की गूंज देश-विदेश तक सुनाई दे रही है। रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने हाल ही में इस ऑपरेशन को लेकर अपने अनुभव साझा किए।

CG: दक्षिण कोरिया से सीएम साय की वीडियो कांफ्रेंसिंग, बाढ़ प्रभावित बस्तर में हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की योजना बनाने के समय सेना के हर सैनिक में पहले से ही विश्वास था कि वे दुश्मन पर भारी पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के पहले दिन कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन समय के साथ सेना हर दिन और बेहतर होती गई।

इस दौरान उन्होंने व्यक्तिगत रूप से अपने तनाव को कम करने के लिए टेनिस खेलने का सहारा लिया, जिससे उन्हें मानसिक रूप से स्थिर रहने में मदद मिली। ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की तत्परता, साहस और कुशल रणनीति का प्रतीक बनकर उभरा है, जो देशवासियों के लिए गर्व का विषय है।

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This