Wednesday, July 30, 2025

ICC रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज की बादशाहत खत्म, इंग्लिश खिलाड़ी का नंबर-1 के सिंहासन पर कब्जा

Must Read

ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भयंकर उलटफेर देखने को मिला है। ICC की महिला वनडे बैटिंग रैंकिंग में भारत की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना की बादशाहत खत्म हो गई है। मंधाना को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वो अब नंबर-1 से लुढ़ककर दूसरे पायदान पर आ गई हैं। मंधाना की जगह अब वनडे में इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट नंबर-1 महिला बल्लेबाज बन गई हैं। नेट साइवर-ब्रंट ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 98 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद ICC महिला वनडे बैटिंग रैंकिंग में एक बार फिर नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है। डरहम में खेले गए आखिरी मुकाबले में उन्होंने ओपनर्स के जल्दी आउट होने के बाद पारी को संभाला, हालांकि इंग्लैंड की टीम यह मैच 13 रन से हार गई और भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

कभी केदारनाथ तो कभी गुरुद्वारे, भाजपा नेता संग खूब सैर कर रहीं सारा अली खान, प्यार में होने के पढ़े जा रहे कसीदे

नैट साइवर-ब्रंट ने स्मृति मंधाना को सिर्फ तीन अंकों के मामूली अंतर से पीछे छोड़ते हुए करियर में तीसरी बार टॉप रैंक हासिल की है। इससे पहले वे जुलाई 2023 से अप्रैल 2024 और फिर जून से दिसंबर 2024 तक नंबर-1 रह चुकी हैं।

हरमनप्रीत और जेमिमा की लंबी छलांग

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने निर्णायक मुकाबले में 84 गेंदों पर 102 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत वे रैंकिंग में 10 पायदान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं। उनकी साथी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स दो स्थान चढ़कर 13वें नंबर, और ऋचा घोष नौ स्थान ऊपर चढ़कर 39वें स्थान पर आ गई हैं। ऋचा का यह 516 अंकों के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

BOB के लॉकर से सोने के जेवर गायब, बैंक प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज

आयरिश खिलाड़ियों को भी मिला फायदा

आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच बेलफास्ट में खेली गई दो मैचों की वनडे सीरीज के बाद कई खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा मिला है। इस सीरीज को आयरलैंड ने 2-0 से जीता। इस सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहीं ऑर्ला प्रेंडरगैस्ट 12 स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से 22वें स्थान पर पहुंच गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने गेंदबाजों की रैंकिंग में 10 स्थान ऊपर चढ़कर 33वां स्थान हासिल किया। ऑर्ला अब ऑलराउंडर्स की टॉप 10 लिस्ट में भी शामिल हो गई हैं। आयरलैंड की कप्तान गेबी लुईस एक स्थान चढ़कर 17वें, जबकि एमी हंटर दो स्थान ऊपर चढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

- Advertisement -
Latest News

FIDE Women Chess World Cup: दिव्या देशमुख ने जीता खिताब, कोनेरू हम्पी को दी शिकस्त

फिडे शतरंज महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत की दिव्या देशमुख ने हमवतन कोनेरू हम्पी को टाईब्रेकर में शिकस्त...

More Articles Like This