Friday, November 7, 2025

ओमान जा रहे जहाज में लगी भीषण आग, देवदूत बन पहुंची इंडियन नेवी, तस्वीर आई सामने

Must Read

MT Yi Cheng 6: ओमान की खाड़ी में मिशन पर गए भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तबर को एमटी यी चेंग 6 नामक जहाज से संकट की सूचना मिली, जिसके बाद जहाज ने तुरंत कार्रवाई की और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। 13 भारतीय नौसैनिक और 5 चालक दल के सदस्य वर्तमान में आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं। पुलाऊ ध्वज वाला एमटी यी चेंग 6 गुजरात के कांडला से ओमान के शिनस जा रहा था, जब रविवार को उसने संकट की सूचना दी। जहाज पर 14 भारतीय चालक दल के सदस्य सवार थे।

Image

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, “ओमान की खाड़ी में तैनात भारतीय नौसेना के स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तबर ने 29 जून को पुलाऊ-ध्वजांकित एमटी यी चेंग 6 से एक संकट कॉल का जवाब दिया। भारतीय मूल के 14 चालक दल के सदस्यों के साथ जहाज, कांडला, भारत से शिनस, ओमान जा रहा था, इंजन रूम में एक बड़ी आग लग गई और जहाज पर पूरी तरह से बिजली गुल हो गई।

Image

आईएनएस तबर से अग्निशमन दल और उपकरणों को जहाज की नाव और हेलीकॉप्टर द्वारा जहाज पर स्थानांतरित किया गया। 13 भारतीय नौसैनिक और 05 चालक दल के सदस्य वर्तमान में आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं, जिससे जहाज पर लगी आग की तीव्रता में काफी कमी आई है।”

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This