Friday, September 19, 2025

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी: WhatsApp ला रहा है Liquid Glass डिजाइन, बदलेगा ऐप का पूरा लुक

Must Read

नई दिल्ली। WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट्स लेकर आता रहता है। अब कंपनी iOS यूजर्स यानी iPhone इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ा विजुअल बदलाव करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक WhatsApp के नए Beta अपडेट में यह जानकारी सामने आई है कि कंपनी iOS 26 के लिए Apple का नया Liquid Glass डिजाइन अपनाने जा रही है।

इस बदलाव के बाद WhatsApp का लुक पूरी तरह बदल जाएगा और यूजर्स को बिल्कुल नया अनुभव मिलेगा।

भाजपा पदाधिकारियों की कार्यशाला, अरुण सिंह बोले- ‘राष्ट्र प्रथम’ मंत्र से ही होगा भारत का विकास

क्या है Liquid Glass डिजाइन?
Apple जल्द ही iOS 26 का स्टेबल अपडेट जारी करने वाला है। इस अपडेट में यूजर्स को Liquid Glass इंटरफेस मिलेगा। इसकी खासियत यह है कि इसमें ग्लास जैसी पारदर्शिता (transparency) और बेहद स्मूद फ्लूइड विजुअल इफेक्ट्स होंगे, जो ऐप्स के लुक और फील को और आकर्षक बना देंगे।

अगर WhatsApp यह अपडेट लेकर आता है तो iPhone यूजर्स को चैटिंग और ऐप इस्तेमाल करने का अनुभव अब तक के मुकाबले कहीं ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश मिलेगा।

- Advertisement -
Latest News

धूमधाम से मनाया जाएगा नवीन जिंदल का जन्मदिन

रायगढ़। जिंदल स्टील एंड पॉवर समूह के चेयरमैन नवीन जिंदल का जन्मदिवस इस वर्ष खास तरह से मनाया जाएगा।...

More Articles Like This