Saturday, June 14, 2025

‘मर जाए तो फर्क नहीं पड़ता’— भाजपा नेत्री का अमानवीय चेहरा उजागर

Must Read

कोरबा – जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र की एक भाजपा नेत्री व पूर्व नगर पालिका सदस्य रहीं ज्योति महंत ने बांकीमोगरा थाना भवन के सामने थाना परिसर में एक ग्रामीण से मारपीट की। भाजपा नेत्री की मार से ग्रामीण सड़क पर गिर पड़ा तो उसे और लिटा कर झापड़ व लात से मारते हुए नजर आ रही हैं। कह भी रहीं हैं कि ये मर जायेगा तो भी फर्क नहीं पड़ता। इस पूरे घटनाक्रम का 3 वीडियो तेजी से वायरल हुए है।

घटनाक्रम कुछ ऐसा है कि ग्राम बरेडिमुड़ा का रहने वाला किसान अपने बैल को लेकर आ रहा था कि इस दौरान भाजपा नेत्री भी अपने कार से जा रही थी। किसान बैल को लाते वक्त मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था और उसने सामने वाले को जिससे बात कर रहा था उसे गाली भी दिया, लेकिन भाजपा नेत्री ने इस गाली को अपने ऊपर ले लिया। रावणभाटा मैदान मार्ग में उस ग्रामीण से मारपीट की गई और उसके बाद उसे थाना भी कुछ युवकों के द्वारा लाया गया। यहां भी उसे साथ थाना भवन के सामने परिसर के भीतर मारा-पीटा गया।

वीडियो में नेत्री अश्लील गाली का उच्चारण कर बता रही हैं कि ग्रामीण ने किस तरह से अपशब्द का प्रयोग किया। ग्रामीण की पिटाई के दौरान आस पास के कुछ युवा भी एकत्र हो गए और वह भाजपा नेत्री का सपोर्ट करते नजर आए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहे शख्स की ओर भाजपा नेत्री का परिचित लपका और कैमरे के सामने हाथ रखकर वीडियो बनाने से मना किया।

- Advertisement -
Latest News

छत्तीसगढ़ – समय पर दफ्तर पहुंचिए! अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए लागू हुआ नया आदेश

रायपुर - छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के कार्यालय में उपस्थिति को लेकर राज्य सरकार की ओर से नया फरमान...

More Articles Like This