Friday, September 19, 2025

‘किम जोंग क्या पुतिन भी शरमा जाएं’, ट्रंप की कैबिनेट मीटिंग में ऐसा क्या हुआ, जिसे लोग बता रहे चापलूसी की हद

Must Read

नई दिल्ली। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट बैठक हुई थी, जो काफी ज्यादा सुर्खियों में है। यह बैठक तीन घंटे से ज्यादा देर तक चली, लेकिन इसमें सरकारी कामकाज से ज्यादा ट्रंप की तारीफों का दौर चलता रहा।

कई कैबिनेट मंत्री के बयान कुछ ऐसे थे, जैसे ट्रंप कोई नेता नहीं बल्कि एक नायक हैं। व्हाइट हाउस के पूर्व प्रेस सचिव जेन साकी ने इस बैठक को चाटुकारिता करार दिया है। उन्होंने कहा कि चापलूसी इतनी ज्यादा थी कि इसे देखकर किम जोंग उन या व्लादिमीर पुतिन जैसे नेता भी शर्मा जाएं।

पटना में बवाल: पीएम के खिलाफ अपशब्द पर भड़की राजनीति, कांग्रेस दफ्तर पर भाजपा का हल्ला बोल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मंत्रियों ने की ट्रंप की चापलूसी

साकी ने कहा, “ट्रंप ने खुद को ऐसे लोगों से घेर लिया है जो उन्हें पहले से ही तानाशाह की तरह मानते हैं।” बता दें, बैठक के दौरान कई मंत्रियों ने ट्रंप की तारीफ में जमकर बयान दिए। मंत्री लॉरी शावेज-डेरीमर ने कहा कि वे चाहती हैं कि ट्रंप उनके विभाग आएं और वहां लगे उनके खूबसूरत चेहरे वाले बैनर को देखें।

ट्रंप को किस बात का दिया श्रेय

ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट ने ट्रंप को अमेरिकी सपनों को फिर से जिंदा करने का श्रेय दिया। उन्होंने कहा, “आपके अभियान और संदेश ने लोगों को एहसास कराया कि अमेरिकी सपना मरा नहीं है, बस दबा हुआ था। अब हम उसे आजाद कर रहे हैं।”

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This