Tuesday, July 1, 2025

भारत में 5000 के पार पहुंचे कोरोना के मामले, 24 घंटों में हुई 4 मौतें, जानिए दिल्ली और महाराष्ट्र का क्या है हाल?

Must Read

नई दिल्ली – भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को पूरे भारत में कोरोना के मामलों का आंकड़ा 5,000 पार कर गया है। राज्य सरकारों ने कोरोना को लेकर परामर्श जारी करना शुरू कर दिया है। केंद्र ने सुविधा-स्तर की तैयारियों का आकलन करने के लिए मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया है।

छत्तीसगढ़ में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, CM साय ने बताई तारीख

कोरोना के कुल सक्रिय मामले 5,364

भारत में वर्तमान में कोरोना के 5,364 सक्रिय मामले हैं। शुक्रवार तक पिछले 24 घंटों में चार नई मौतें दर्ज की गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना को लेकर केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। इसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली का स्थान है।

केरल में आए 192 नए मामले

पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना के 192 नए मामले सामने आए हैं। गुजरात में 107, पश्चिम बंगाल में 58 और दिल्ली में 30 कोरोना के मामले आए हैं। देशभर में कोरोना संक्रमण के 498 नए मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या हुई 592

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 592 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के चलते 1 जनवरी से सात मौतें दर्ज की गई हैं। गुरुवार से कोई नई मौत का मामला सामने नहीं आया है। केंद्र ने सभी राज्यों को कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

CG News – कोरोना से निपटने राज्य भर में मॉक ड्रिल, सभी अस्पतालों की तैयारियों की जांच

महाराष्ट्र में 114 कोरोना के नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना के 114 नए मामले सामने आए हैं। इस साल जनवरी से अब तक कुल मामले बढ़कर 1,276 हो गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से एक और मौत की सूचना मिली है। इससे मरने वालों की संख्या 18 हो गई है।

- Advertisement -
Latest News

Mangalwar Upay: मंगलवार को पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जाप, बजरंग बली दूर कर देंगे सभी कष्ट

मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान को समर्पित किया गया है। इस दिन बजरंग बली का सुमिरन करने मात्र से...

More Articles Like This