Friday, September 19, 2025

कोरबा पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान: मॉडिफाई साइलेंसर वाहनों पर कार्रवाई, 69 चालकों पर जुर्माना

Must Read

कोरबा। जिले में सड़क सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोरबा पुलिस ने 15 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षकगण के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वाले वाहनों के खिलाफ की गई।

अभियान के दौरान 69 वाहनों के चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई और न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने इन चालकों पर 15,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया। इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से थाना सिविल लाइन (10 वाहन), थाना दीपका (10 वाहन), यातायात पुलिस जिला कोरबा (14 वाहन), पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर (10 वाहन) और कोतवाली (7 वाहन) शामिल हैं।

Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज किस दिन है 26 या 27 अगस्त? जानिए बाकी तीज से क्यों है खास

पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर की सार्वजनिक शांति, यातायात व्यवस्था और नागरिकों की सुविधा बनी रहे।

कोरबा पुलिस की अपील:

  • वाहन में अनाधिकृत परिवर्तन (जैसे मॉडिफाई साइलेंसर) न करें।

  • वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट / सीट बेल्ट का प्रयोग करें।

  • तेज गति, ओवरटेकिंग और लापरवाह ड्राइविंग से बचें।

  • नशे की हालत में वाहन न चलाएँ।

  • सड़क पर मोबाइल फोन का उपयोग न करें।

  • यातायात संकेतों एवं पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This