Friday, September 19, 2025

मां वैष्णो देवी यात्रा 14 सितंबर से फिर शुरू, कटड़ा और भवन में लौटे श्रद्धालुओं के जयकारे

Must Read

जम्मू। मां वैष्णो देवी ने अपने भक्तों की पुकार सुन ली है। 18 दिन के लंबे इंतजार के बाद माता वैष्णो देवी की यात्रा रविवार, 14 सितंबर से फिर शुरू हो रही है। इससे कटड़ा, भवन और यात्रा मार्ग पर फैला सन्नाटा टूट गया है और श्रद्धालु फिर से जयकारे, भजन और कीर्तन करते नजर आएंगे।

चैतन्य बघेल की जमानत पर सस्पेंस: हाईकोर्ट में ED ने पेश किए दस्तावेज

यात्रा शुरू होने की सूचना मिलते ही कटड़ा में रुके श्रद्धालु बेहद उत्साहित हैं। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर काम करने वाले घोड़ा, पिट्ठू वाले और कटड़ा-जम्मू के व्यापारी भी खुश नजर आ रहे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू होने से न केवल धार्मिक उत्साह बढ़ेगा बल्कि स्थानीय व्यापार और अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा। यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा और सुविधाओं का खास ध्यान रखा जा रहा है।

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This