Tuesday, July 1, 2025

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने अंतरिक्ष में भारत की उड़ान को किया सलाम, कहा- बच्चों में बढ़ा स्पेस में जाने का जज्बा

Must Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123वें एपिसोड में देशवासियों से कई प्रेरणादायक विषयों पर बात की. उन्होंने अपने संबोधन में अंतरिक्ष में भारत की नई उपलब्धियों और समाज के दो महत्वपूर्ण पेशों—डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए)—के योगदान को विशेष रूप से रेखांकित किया. पीएम मोदी ने इस एपिसोड में भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों पर गर्व जताया. उन्होंने कहा, “इस समय सबकी निगाहें अंतरराष्ट्रीय स्पेस सेंटर पर भी हैं. भारत ने एक नया इतिहास रचा है.”

CG Suicide News : SP कार्यालय के सामने सरंपच पति की फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश, कार्रवाई में जुटी पुलिस

इस संदर्भ में उन्होंने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से अपनी हालिया बातचीत का जिक्र किया, जो इस समय अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. पीएम ने बताया कि उनकी शुभांशु से बातचीत को देशवासियों ने सुना होगा और यह मिशन कितना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि शुभांशु को कुछ और दिन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में रहना है. इसलिए ‘मन की बात’ के अगले एपिसोड में इस पर हम और अधिक चर्चा करेंगे.”

रविवार के दिन करें बस ये आसान से उपाय, घर में नहीं होगी पैसों की कमी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अंतरिक्ष में गए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का हालचाल जाना और कहा कि उनकी यह यात्रा नए युग का शुभारंभ है. पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से कहा, “आप भारतभूमि से दूर हैं, लेकिन भारतवासियों के दिलों के सबसे करीब हैं. आपके नाम में भी शुभ है और आपकी यात्रा नए युग का शुभ आरंभ भी है. जब हम दोनों बात कर रहे हैं, लेकिन मेरे साथ 140 करोड़ भारतवासियों की भावनाएं भी हैं, मेरी आवाज में सभी भारतीयों का उत्साह और उमंग शामिल है. अंतरिक्ष में भारत का परचम लहराने के लिए मैं आपको हार्दिक बधाई देता और शुभकामना देता हूं.”

बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि चंद्रयान की सफलता के बाद देशभर के बच्चों में अंतरिक्ष को एक्सप्लोर करने का जज्बा बढ़ा है और शुभांशु की यात्रा बच्चों को जज्बा देती है. पीएम मोदी ने शुभांशु से कहा कि हमें अपना स्टेशन बनाना है और चंद्रमा पर एस्ट्रोनॉट की लैंडिंग करानी है, इसके लिए आपका यह अनुभव काफी काम आएगा. जवाब में शुभांशु ने कहा कि हर बात का वह बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं.

‘मन की बात’ के एपिसोड के अंत में पीएम मोदी ने 1 जुलाई को मनाए जाने वाले एक विशेष दिन की भी याद दिलाई. यह दिन दो महत्वपूर्ण पेशों—डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स—के सम्मान का दिन है. पीएम मोदी ने कहा, “ये दोनों ही समाज के ऐसे स्तम्भ हैं, जो हमारी जिंदगी को बेहतर बनाते हैं. डॉक्टर हमारे स्वास्थ्य के रक्षक हैं और सीएम आर्थिक जीवन के मार्गदर्शक हैं.”

पीएम ने दोनों ही पेशों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और देश भर के डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.

- Advertisement -
Latest News

Mangalwar Upay: मंगलवार को पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जाप, बजरंग बली दूर कर देंगे सभी कष्ट

मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान को समर्पित किया गया है। इस दिन बजरंग बली का सुमिरन करने मात्र से...

More Articles Like This