Saturday, July 19, 2025

फैक्ट्री का टिन शेड गिरने से बड़ा हादसा, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

Must Read

हापुड़: उत्‍तर प्रदेश के हापुड़ एक बड़ा हादसा हुआ है. हापुड़ में एक फैक्ट्री में टिन शेड गिर गया, जिसके नीचे कई मजदूर की दबे होने की आशंका है. फैक्‍ट्री का नाम सालासर बताया जा रहा है. हादसे से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. बारिश के कारण राहत-बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. ये फैक्‍ट्री पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

CG Crime : Facebook में दोस्ती के बाद लड़कियों को बुलाता था मिलने, और फिर… सहेलियों को भी बनाता था टार्गेट

हादसा उस वक्‍त हुआ, जब मजदूर फैक्‍ट्री में काम कर रहे थे.  बताया जा रहा है कि तेज बारिश हो रही थी. इस दौरान अचालक टिन शेड तेज आवाज के साथ गिर गया. ऐसे में नीचे काम कर रहे, मजदूरों को बचने का मौका ही नहीं मिल पाया. तेज बारिश के कारण रेस्‍क्‍यू वर्क में भी परेशानी आ रही है. प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ को भी अलर्ट कर दिया गया है.

CG News : तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर, 70 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत; हादसे का वीडियो वायरल

हादसे की तस्‍वीरें देखकर पता लगाया जा सकता है कि नुकसान कितना बड़ा है.  हादसे के बाद लोगों में गुस्‍सा है, क्‍योंकि राहत और बचाव कार्य काफी देरी से शुरू हुआ.

- Advertisement -
Latest News

तुरंत माफी मांगो.. एयर इंडिया हादसे पर झूठी खबरों को लेकर पायलटों ने विदेशी मीडिया को भेजा नोटिस

नई दिल्ली : भारतीय पायलटों की संस्था, फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स...

More Articles Like This