Friday, September 19, 2025

मौसम विभाग की चेतावनी: छत्तीसगढ़ में जलभराव और बाढ़ की आशंका

Must Read

रायपुर, छत्तीसगढ़: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आगामी 48 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी बंगाल की खाड़ी में बने एक निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव के कारण दी गई है।

क्या है पूरा मामला? किस टिप्पणी पर मचा है हंगामा

प्रमुख अलर्ट

  • ऑरेंज अलर्ट: राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, गरियाबंद, पेंड्रा मरवाही, बेमेतरा, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर और कोरिया जैसे जिलों में भारी बारिश की आशंका है।
  • येलो अलर्ट: नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, कबीरधाम और बलरामपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

जन-जीवन पर असर

प्रदेश के कुछ हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। कई गांवों का संपर्क टूट गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

किसानों को सलाह

मौसम विभाग ने किसानों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्हें फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और जल निकासी की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।

प्रशासन अलर्ट पर

राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। आपदा प्रबंधन टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। नागरिकों को भी अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This