Sunday, March 23, 2025

दर्रामुड़ा में नल-जल योजना फेल! जिम्मेदार कौन? भूषण पारा मोहल्ले में फटी पाइपलाइन से बर्बाद हो रहा पानी,

Must Read

रायगढ़। ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा के भूषण पारा मोहल्ले में पुरंजन पटेल घर के पास नल-जल योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन चुनाव से पहले ही फट चुकी थी, लेकिन अब तक मरम्मत नहीं हुई। नया पंचायत गठन हो चुका है, लेकिन जिम्मेदार कौन? फटी पाइपलाइन से बह रहा पानी गली होते हुए नदी में समा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस बर्बादी पर पंचायत का कोई ध्यान नहीं है। चैहान मोहल्ला के पास बनी बड़ी पानी टंकी से पूरे गांव में जल आपूर्ति हो रही है, लेकिन लीकेज के कारण सैकड़ों लीटर पानी रोज बर्बाद हो रहा है। ग्रामीणों ने पंचायत से तत्काल समस्या का समाधान करने की मांग की है। क्या नवनिर्वाचित सरपंच और सचिव इस पर ध्यान देंगे या यह मुद्दा भी अनदेखा रह जाएगा?

Latest News

जेपीएल तमनार में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन विविध रंगों से सराबोर कर्मचारी, गले मिलकर किये अपने खुशियों का इजहार

रायगढ़। जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के आवासीय कालोनी सावित्रीनगर में रंगो का महापर्व होली पारम्परिक एवं हर्षोल्लास के साथ...

More Articles Like This