Sunday, November 16, 2025

नक्सलियों ने शिक्षादूत की हत्या कर फैलाई दहशत, लेंड्रा से अपहरण के बाद उतारा मौत के घाट

Must Read

बीजापुर।’ बीजापुर जिले से एक बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आई है। गंगालुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक शिक्षादूत का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, तोड़का निवासी शिक्षादूत का लेंड्रा से नक्सलियों ने अपहरण किया था। अपहरण के बाद नक्सलियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

CG NEWS: सुसाइड कर रही युवती को युवक ने बचाया, कूदने ही वाली थी पुल से

इलाके में तनाव
इस वारदात से ग्रामीणों में भारी आक्रोश और भय का माहौल है। शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए काम करने वाले शिक्षादूत की हत्या ने नक्सली गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नक्सलियों की तलाश तेज कर दी गई है। सुरक्षा बलों को सतर्क कर आसपास के क्षेत्रों में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This