Wednesday, July 9, 2025

पड़ोसी को 3 युवकों ने पीटा, वारदात CCTV फुटेज में कैद

Must Read

रायपुर : नवा रायपुर से एक मारपीट का मामला सामने आया है। यहां तीन युवकों ने पड़ोसी से घर में घुसकर मारपीट की है। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला नवा रायपुर के राखी थाना क्षेत्र का है। यहां बिहार और झारसुगुड़ा के निवासी तीन युवकों ने पड़ोसी के घर में घुसकर मारपीट की। तीनों लड़कों ने शराब के नशे में जमकर हुड़दंग भी मचाया। युवकों ने पड़ोसी से गाली-गलौच करते हुए मारपीट की है। मारपीट की यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।

वारदात के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और तीनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस की टीम ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है ये पूरा विवाद बीते शनिवार शाम का है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

- Advertisement -
Latest News

तेलीबांधा पुलिस ने युवा कांग्रेस के नेता को किया गिरफ्तार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काम दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ की ठगी करने वाले पूर्व सीएम...

More Articles Like This