Saturday, July 19, 2025

CG Vyapam परीक्षा के लिए नए दिशा-निर्देश जारी: दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य, मेटल डिटेक्टर से होगी जांच

Must Read

रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा में नकल रोकने एवं अनुचित साधनों के उपयोग की संभावनाओं को खत्म करने के उद्देश्य से विभिन्न सुरक्षात्मक उपाय लागू किये गये है। जारी नये दिशा निर्देश अनुसार अभ्यार्थियों को परीक्षा के दिन निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में दो घंटे पूर्व अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। ताकि उनका फ्रिस्किंग एवं पहचान पत्र का सत्यापन किया जा सके। परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले मेन गेट को बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जायेगी। नये नियम अनुसार अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आना होगा। फुटवियर के रूप में चप्पलों का उपयोग करना होगा।

महिला अभ्यर्थियों को कान में किसी भी प्रकार का आभूषण पहनना वर्जित है। व्यापम से मिली जानकारी के अनुसार यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है, तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो ले कर परीक्षा केंद्र में आना होगा। निर्देशों का पालन ना करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित किया जायेगा। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जावेगी। परीक्षार्थी परीक्षा समाप्ति के आधा घंटा पश्चात ही परीक्षा कक्ष से बाहर जा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि 27 जुलाई को आबकारी आरक्षक भर्ती के लिए जिले के 24 परीक्षा केन्द्रों में 5748 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। उडनदस्ता दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों की निगरानी की जाएगी। सभी परीक्षा केन्द्रों में पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जा रही है। मॉनिटरिंग के लिए डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी पुलिस नोडल अधिकारी रहेंगे। प्रत्येक 10 परीक्षा केन्द्रों के लिए तीन सदस्यीय उड़नदस्ता दल निगरानी के लिए तैनात रहेंगे। दल में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे। दल परीक्षा केन्द्र में परीक्षा कक्षों के साथ-साथ केन्द्र के परिसर एवं गेट के बाहर का भी निरीक्षण करेंगे।

परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के सभी पेज का प्रिंट आउट ले के जाना होगा। प्रवेश पत्र पेज के केवल एक तरफ प्रिंट करने के निर्देश दिये गये है। क्योंकि प्रत्येक परीक्षा हेतु व्यापम की प्रति परीक्षा केंद्र में जमा हो जाएगी। परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड जिसमें अभ्यर्थी का फोटो हो, का एक मूल पहचान पत्र परीक्षा दिवस में परीक्षा केंद्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। परीक्षार्थी परीक्षा कक्षा में केवल काले या नीले बाल पॉइंट पेन को ही उत्तर अंकित करने हेतु उपयोग किया जा सकता है। किसी भी प्रकार के संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी या अन्य सामग्री लेकर जाना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। परीक्षा कक्ष में पर्स, पाउच, स्कार्फ बेल्ट, टोपी जैसे अन्य सामान पूर्णतः वर्जित है। चयन तथा प्रवेश के समय प्रवेश पत्र मांगा जाता है, अतः इसे सुरक्षित रखें। व्यापम द्वारा दोबारा प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जावेगा। धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा। उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा तभी उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी।

- Advertisement -
Latest News

चेहरे-हाथ को जलाया, पत्नी को कई दिन तक बंधक बनाकर रखा था, पति गिरफ्तार

बलरामपुर : जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र से पति और ससुराल पक्ष द्वारा महिला को एक सप्ताह तक बंधक...

More Articles Like This