Saturday, July 19, 2025

किसी का कोई खौफ नहीं… चंदन मिश्रा की हत्या के बाद सरेआम पिस्तौल लहराते भागे थे आरोपी, तस्वीर आई सामने

Must Read

पटना: बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है इसका एक उदाहरण हमें पटना के पारस अस्पताल में देखने को मिला. जहां बदमाशों ने बगैर किसी रोक-टोक के इलाज के लिए पेरोल पर जेल से बाहर आए चंदन मिश्रा तक पहुंचते हैं और उसे गोलियों से भून देते हैं. अब इस मामले में आरोपियों की एक तस्वीर समाने आई है. इस फोटो में आरोपी तौसीफ अपने साथियों के साथ बाइक से भागता और हाथ में पिस्तौल लहराता दिख रहा है. बाइक पर बीच में बैठा आरोपी अपने दोनों हाथों को हवा में उठाकर ऐसा दर्शाने की कोशिश कर रहा है कि वो जो करना चाहते थे वो उन्होंने कर दिया है और उन्हें कोई रोक नहीं सकता. बाइक से भागते आरोपियों की दो अलग-अलग तस्वीरें सामने आई हैं.

सीसीटीवी फुटेज भी आया था सामने

चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इस फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह से आरोपी पहले हथियार लेकर अस्पताल में घुसते हैं और फिर चंदन मिश्रा जिस कमरे में था उसमें जाकर उसकी हत्या कर मौके से फरार हो जाते हैं.

पांचों आरोपी की हुई पहचान

पुलिस टीम ने इस मामले में 5 शूटरों की पहचान कर ली है. साथ ही इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में तौसीफ बादशाह को हिरासत में ले लिया है. पटना के फुलवारी शरीफ से छापेमारी के बाद तौसीफ बादशाह को पकड़ा गया. मुख्य आरोपी तौसीफ पटना के संत केरेंस स्कूल से पढ़ा है. सूत्रों की माने तो तौसीफ इस मामले की मुखिया आरोपी है.

पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती चंदन मिश्रा की हत्या के समय सीसीटीवी फुटेज में सभी 5 आरोपी नजर आए थे. इन सभी की पहचान कर ली गई है. साथ ही मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह को हिरासत में लिया गया. तौसीफ सीसीटीवी वीडियो में सबसे आगे नजर आया था.

पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने कहा- वर्चस्व की लड़ाई में हुई हत्या

चंदन मिश्रा मर्डर केस में पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा का बयान सामने आया है. कार्तिकेय मिश्रा ने कहा कि पटना पुलिस चंदन मिश्रा के हत्यारे तक पहुँच चुकी है. CCTV फ़ुटेज के आने के बाद अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है और कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. पटना SSP ने आश्वासन दिया है कि पुलिस जल्द ही सभी अपराधी को पकड़ लेगी. SSP ने बताया कि वर्चस्व की लड़ाई और आपसी रंजिश की वजह से चंद्र मिश्रा की हत्या हुई.

- Advertisement -
Latest News

Aaj Ka Rashifal 19 July 2025: शनिवार को सावधान रहें ये 3 राशियां, ग्रहों की स्थिति करवा सकती है धनहानि, पढ़ें दैनिक राशिफल

Aaj Ka Rashifal 19 July 2025: आज श्रावण कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि शनिवार का दिन है। नवमी तिथि आज दोपहर...

More Articles Like This